जॉब्स

DU Assistant Professor Recruitment: DU में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली बंपर भर्ती, यहां करें अप्लाई

DU Assistant Professor Recruitment 2022: देशभर के विभिन्न कॉलेजो में प्रोफेसर के पद पर सेवा देने के इच्छुक युवाओं के लिए गुड़ न्यूज़ है। इसकी वजह है, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से संबद्धित एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसरों की रिक्तियों पर भर्ती आयी है। इस प्रकार से प्रोफेसर की जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आवेदन करने का अच्छा अवसर आ चुका है।

शिक्षा के क्षेत्र की महत्वपूर्ण नौकरी होने के साथ यह एक सरकारी जॉब (Govt. Job) भी है। पोस्ट (DU Assistant Professor Recruitment) से सम्बंधित सभी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की स्थाई पदों की सूचना का इंतज़ार करने वाले छात्रों को अच्छी खबर मिल रही है। DU के दयाल सिंह कॉलेज (DSC – DU) में बहुत से विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट में भर्ती का विज्ञापन आया है। कॉलेज ने साप्ताहिक रोजगार समाचार पत्र के 03 – 09 के अंक में विज्ञापन में भर्तियों की सूचना जारी कर दी है।

पदों की संख्या और केटेगरी

विज्ञापन के अनुसार, भरे जाने वाले कुल 119 असिस्टेंट के पदों में से 40 अनारक्षित है। आरक्षित पदों में 32 ओबीसी, 15 ईडब्लूएस, 14 एससी, 11 एसटी और 7 दिव्यांश वर्ग के आवेदकों के लिए सृजित किये है।

भर्ती का नामDU Assistant Professor Recruitment 2022
कॉलेज का नामदयाल सिंह कॉलेज, डीयू
लाभार्थीप्रोफेसर बनने के इच्छुक छात्र
माध्यमऑनलाइन
श्रेणीसरकारी सूचना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://colrec.du.ac.in

यह भी पढ़ें :-अब शादीशुदा लोग बन जाएँगे मालामाल, ये स्कीम आपको सालाना देगी 54,0000 रूपये, जाने पूरी खबर

रिक्तियों के लिए शैक्षिक योग्यताओं का विवरण

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय से संबद्धित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स (परास्नातक) डिग्री होना होगा। इसके अतिरिक्त किसी मान्यता प्राप्त विदेशी संस्थान से भी समकक्ष डिग्री हो सकती है। इसके अतिरिक्त आवेदक को UGC-CSIR के माध्यम से आयोजित यूजीसी-नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

पद के वेतनमान का विवरण

अंतिम रूप से चयनित होने के बाद पदभार सम्हालने वाले उम्मीदवारों को दूसरे अलाउंससहित लेवल 10 के अंतर्गत 57,700 रुपए प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जायेगा।

आवेदन शुल्क की जानकारी

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए और पीडब्लूबीड़ी वर्ग के उम्मीदवारों एवं महिलाओं के लिए निशुल्क आवेदन रखा गया है।

आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

  • सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in को ओपन कर लें।
  • उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र को ओपन कर लें।
  • आवेदन की जानकारियों को सही प्रकार से भरें।
  • मांगे जा रहे प्रमाण पत्रों को अपलोड करे।
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
  • अपने आवेदन का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखे।

विषयों के अनुसार पदों की संख्या

विषयों के पदपदों की संख्याविषयों के पदपदों की संख्या
कॉमर्स (वाणिज्य)23दर्शनशास्त्र4
फिजिक्स18संस्कृत4
गणित17उर्दू4
अर्थशास्त्र11ज्योग्राफी4
कंप्यूटर साइंस8हिस्ट्री3
बॉटनी5ईवीएस2
जूलॉजी4रसायन विज्ञान2
राजनीति विज्ञान4हिंदी1
पंजाबी4बंगाली1

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!