न्यूज़

DU Admissions 2022: डीयू एडमिशन के लिए 1 लाख से ज्यादा मिले आवेदन, इस तारीख को आ सकती है पहली कट ऑफ लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में प्रवेश परीक्षा CUET-UG 2022 के रिजल्ट आने बाद से ही एडमिशन शुरू हो गए है। ऑफिसियल स्टेटमेंट के अनुसार, शैक्षिक सत्र 2022-23 की पहली कट-ऑफ सूची 10 अक्टूबर 2022 को घोषित होने की उम्मीद है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध विभिन्न कॉलेजो में प्रवेश के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर कट ऑफ रिलीज़ करेंगे।

du admissions 2022 more than 1 lakh applications received for du admission first cut off list may come on this date
लेख का विषयडीयू एडमिशन 2022
सम्बंधित विभागदिल्ली विश्वविद्यालय
लाभार्थीCUET प्रवेश परीक्षा मार्क्स धारक
संभावित कट-ऑफ तिथि10 अक्टूबर
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://du.ac.in/

कट ऑफ के 99.37 प्रतिशत जाने की उम्मीद

पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली विश्विद्यालय की कट ऑफ लिस्ट के 99.37 प्रतिशत तक जाने की आशा की जा रही है। पहली कटऑफ में जगह पाने वाले छात्र दिल्ली विश्विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते है। छात्रों को Common Sheet Allocation के अंतर्गत तीन चरणों में प्रवेश दिया जायेगा। डीयू प्रवेश प्रक्रिया 2022 के अंतर्गत 91 सम्बद्ध संस्थानों की 70 हजार शीटों पर प्रवेश दिया जाता है।

इस प्रवेश प्रक्रिया में सिर्फ उन छात्रों को ध्यान में रखा जायेगा जिन्होंने अपने पसंद के कॉलेज के किसी अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए डीयू कट ऑफ 2022 में मार्क्स प्राप्त किये है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजो के नाम

देशबंधु कॉलेजएसआरसीसी
रामजस कॉलेजकिरोड़ी मल कॉलेज
रामानुजन कॉलेजलेडी श्री राम कॉलेज
जीसस एंड मैरी कॉलेजहंसराज कॉलेज

डीयू में इन तीन चरणों में एडमिशन होंगे

  • पहला चरण – पंजीकरण और आवेदन पत्र को जमा करवाना
  • दूसरा चरण – CUET- UG 2022 का परिणाम घोषित हो जाने पर उम्मीदवार को वेबपोर्टल पर अपने CUET Score को अपलोड करना है।
  • तीसरा चरण – उम्मीदवारों की कॉउंसलिंग और शीट अलॉट होगी।

उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://du.ac.in/ या entry.uod.ac.in को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ‘सीएसएएस पंजीकरण लिंक 2022 ‘ प्रवेश लिंक विकल्प को चुन लें।
  • इसके बाद ‘नया पंजीकरण’ लिंक को चुन लें।
  • इसके बाद छात्र अपने सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि डालकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • इसके बाद सिस्टम जेनेरशन एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर खुद को लॉगिन कर लें।
  • ऑनलाइन फॉर्म में सभी जरुरी जानकारियों जैसे नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि को भर दें।
  • आवेदन पत्र में अपने शैक्षिक जानकारी और जरुरी प्रमाण पत्रों को की अपलोडिंग कर दें।
  • इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण शुल्क को जमा कर दें।
  • ऑनलाइन आवेदन का कन्फर्म होने के बाद इस पेज को डाउनलोड करके सेव करके रख लें।

डीयू में CSAS वेबपोर्टल जारी किया

डीयू अपने कॉलेज में प्रवेश देने के लिए डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट का प्रयोग करने वाला है। इसके साथ ही प्रवेश लेने वाले छात्रों को एडमिशन फीस भी देनी होगी। डीयू की शीट अलॉटमेंट सूची को कुल संख्या, पाठ्यक्रम का चुनाव, CUET Test मार्क्स, उपलब्ध शीटों की संख्या एवं अन्य तथ्यों के आधार पर बनाया जाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए कॉमन शीट अलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2022 आवेदन वेबपोर्टल जारी किया है। इसके प्रयोग से आधिकारिक वेबसाइट पर दबाव को घटाया जा सकेगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते