न्यूज़

सितम्बर में इस दिन रहेगा ड्राई डे लिस्ट देखें – Dry Days in September 2023

प्रत्येक वर्ष कुछ ऐसे दिन होते है जिस दिन ड्राई डे होता है यानि उस दिन शराब उपलब्ध नहीं होती। आसान भाषा में कहे तो जिस दिन शराब नहीं बेच सकते उस दिन को Dry Days (शुष्क दिन) कहते है। सरकार द्वारा हर तीन माह में ड्राई डे की लिस्ट जारी की जाती है। जिसके अनुसार आपको सितम्बर के ड्राई डे के बारे में बतायेगे

सितम्बर में इस दिन रहेगा ड्राई डे लिस्ट देखें - Dry Days in September 2023
Dry day in September

सितम्बर में इस दिन रहेगा ड्राई डे लिस्ट देखें

6 सितम्बर – कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के कारण कुछ राज्यों में ड्राई डे रहेगा।
19 सितम्बर- गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में इस दिन भी कुछ राज्यो में ड्राई डे रहेगा।
28 सितम्बर – अनंत चतुर्थी का पर्व होने के कारण इस दिन भी कुछ राज्यों में ड्राई डे रहेगा।

ड्राई डे क्यों बनाया जाता है ?

ड्राई डे अक्सर राष्ट्रीय त्योहारों, धार्मिक त्योहारों और चुनाव के मौको पर किया जाता है। राष्ट्रीय पर्व पर सैनिको, शहीदों के सम्मान के लिए और धार्मिक पर्व पर धार्मिक भावनाओ के सम्मान के लिए शराब की दुकाने बंद रहती है। चुनाव के समय कानूनी व्यवस्था को देखते हुए शराब की दुकाने बंद कर दी जाती है।

भारत में कब हुआ था ड्राई डे शब्द का उपयोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में पहली बार 1926 में पंजाब के एक्साइज कानून में ड्राई डे शब्द का जिक्र किया गया था। इसके बाद 1950 में केंद्र सरकार द्वारा इसे पुरे देश में लागू कर दिया गया था इसी वजह से सरकारी कागजो में भी ड्राई डे शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते