ड्राई डे लिस्ट देखें (Dry Days in India 2023): जानें कब कब बंद रहेंगे ठेके

लोगो को किसी खास मौके पर शराब के साथ सेलिब्रेशन करने का शौक होता है। लेकिन शायद कुछ लोगो को ये जानकारी न हो कि हर साल में कुछ ऐसे भी दिन होते है जिस दिन शराब की बिक्री नहीं हो पाती है। जिस दिन शराब की बिक्री नहीं होती है उसको ‘ड्राई डे’ कहते है।
जो भी लोग शराब का मजा लेते है उनको सालभर में पड़ने वाले ड्राई डे (Dry Days) के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए। चूँकि इस दिन से 48 घण्टे पहले ही शराब की बिक्री पर बैन लग जाता है।
ड्राई डे बनाने की वजह
हमारे देश में कुछ दिनों पर शराब के ठेको को बंद रखने के प्रावधान है। इनमे से कुछ प्रमुख दिन है स्वतंत्रता दिवस, गाँधी जयंती एवं गणतंत्र दिवस इत्यादि। इस दिन शराब के ठेको पर शराब के बेचने पर सख्त प्रतिबन्ध होता है। इसी प्रकार से कुछ धार्मिक मान्यता के दिन भी है जिनमे शराब के ठेको पर बैन लगा होता है जैसे – महाशिवरात्रि, रामनवमी एवं होली।
दिल्ली सरकार ने भी स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती एवं रविदास जयन्ती पर भी ड्राई डे रखा है। पहले तो इस दिन (Dry Days) सिर्फ शराब की दुकाने भर ही बंद रहती थी किन्तु अब बार एवं रेस्टोरेंट में शराब के सर्व करने पर बैन रहेगा।
पहली बार देश में ‘ड्राई डे’ शब्द कब प्रयोग हुआ?
खबरों के अनुसार देश में सबसे पहली बार साल 1926 में पंजाब के एक्साइज लॉ में ‘ड्राई डे’ शब्द का प्रयोग हुआ है। आजादी के बाद साल 1950 में भारत सरकार ने इसको देशभर में मान्य कर दिया था। इसके बाद से ही सरकारी कामो एवं पेपर्स में ‘Dry Days’ शब्द का प्रयोग होता आ रहा है।
साल के हर 3 महीने में ड्राई डे लिस्ट आती है
दिल्ली की सरकार के अनुसार, वो हर एक तीन माह के बाद ड्राई डे की लिस्ट को पब्लिश करती है। इस समय में सरकार की लिस्ट के हिसाब से वर्ष में लगभग 21 ड्राई डे पड़ रहे है।
साल 2023 में ड्राई डे की लिस्ट (List of Dry days 2023 in India)
14 जनवरी – मकर संक्रांति के त्योहार के चलते कुछ राज्यों में दुकाने बंद रहेंगी।
26 जनवरी – गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में शराब की दुकाने बंद रहेंगी।
30 जनवरी – महात्मा गांधी की पुण्य तिथि की वजह से देशभर की दुकाने बंद रहेंगी।
08 मार्च – होली का त्योहार के कारण कुछ राज्यों में शराब बिक्री पर रोक है।
30 मार्च – रामनवमी की वजह से कुछ राज्यों में शराब बिक्री पर रोक रहेगी।
4 अप्रैल – महावीर जयंती की वजह से कुछ राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।
7 अप्रैल – गुड फ्राइडे की वजह से शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।
14 अप्रैल – अंबेडकर जयंती की वजह से दुकानें बंद रहेंगी।
22 अप्रैल – ईद उल फितर की वजह से शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।
29 जून – आषाढ़ी एकादशी की वजह से कुछ राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।
03 जुलाई – गुरू पूर्णिमा की वजह से कुछ राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।
29 जुलाई – मुहर्रम की वजह से शराब की दुकाने बंद रहेंगी।
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस की वजह से देशभर में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
06 सितंबर – जन्माष्टमी के कारण से कुछ राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक रहेंगी।
19 सितंबर – गणेश चतुर्थी के कारण कुछ राज्यों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेंगी।
28 सितंबर – अनंत चतुर्दशी और ईद ए मिलाद की वजह से कुछ राज्यों में शराब की बिक्री नहीं होगी।
2 अक्टूबर – गांधी जयंती की वजह से देशभर में शराब की दुकानों पर रोक रहेगी।
24 अक्टूबर – दशहरा की वजह से कुछ राज्य में शराब की दुकानों पर रोक रहेगी.
28 अक्टूबर – महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
12 नवंबर – दीवाली की वजह से देशभर की शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
27 नवंबर – गुरूपर्व की वजह से कुछ राज्यों में शराब की दुकानों पर बंदी रहेगी।
25 दिसंबर – क्रिसमस के दिन शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।