जॉब्स

DRDO CEPTAM Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: देश की रक्षा अनुसन्धान और विकास संघठन (डीआरडीओ), कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र (CEPTAM) ने सीनियर तकनीकी सहायक-बी और तकनीकी-ए भर्ती 2022 के लिए 3 सितम्बर से आवेदन शुरू कर दिए है। जिन उम्मीदवारों के पास इस पोस्ट से सम्बंधित पात्रता है तो वे DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर है।

सीईपीटीएएम भर्ती 2022 में 1901 पदों कर भर्ती होगी। इसमें सीनियर असिस्टेंट-बी के 1075 और टेक्नीशियन-ए के 826 पद शामिल है।

पोस्ट की आवश्यक योग्यता की जानकारी

  • सीनियर तकनीकी असिस्टेंस-बी के लिए – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एआईसीटीई से मान्य संस्थान अथवा कॉलेज की स्नातक डिग्री (साइंस) या डिप्लोमा (इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस/ सम्बंधित विषय से)
  • टेक्नीशियन-ए – इस पोस्ट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण-पत्र होना चाहिए। साथ ही आवेदक की उम्र 18 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
भर्ती का नामDRDO CEPTAM Recruitment 2022
संबधित विभागरक्षा अनुसन्धान और विकास संघठन (DRDO)
लाभार्थीविज्ञान वर्ग के छात्र
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.drdo.gov.in/

यह भी पढ़ें:- भारतीय खाद्य निगम में 5000+ सरकारी नौकरी का विज्ञापन किया जारी

DRDO CEPTAM की आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

  • सबसे पहले उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • वेबपोर्टल के होम पेज पर CEPTAM भर्ती का लिंक चुने।
  • इसके बाद आवश्यक क्रेडेंशियल डालते हुए स्वयं का पंजीकरण कर लें।
  • इसके बाद उम्मीदवार को ‘Apply’ लिंक को चुनना है।
  • इसके बाद अपना आवेदन पत्र में माँगी जा रही सभी जानकारी सही प्रकार से भरनी है।
  • अब अपने सिग्नेचर और आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड कर दें।
  • यह सभी कार्य होने के बाद ‘सब्मिट’ बटन दबा दें।
  • अपना आवेदन पूर्ण होने के बाद एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए रख लें।

भर्ती के आवेदन शुल्क की जानकारी

  • सामान्य/ ओबीसी और ईडब्लूएस वगों के आवेदक के लिए 100 रुपए।
  • एससी/ एसटी/ पीडब्लूडी एवं एक्स-सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं।
  • शुल्क भुगतान का तरीका ‘ऑनलाइन’ होगा।

भर्ती के मुख्य बिंदु

  • योग्य उम्मीदवार को रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संघठन की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर आवेदन करना है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 23 सितम्बर है।
  • भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 1901 पोस्टों के लिए भर्ती होनी है।

चयन प्रक्रिया की जानकारी

भर्ती के सन्दर्भ में जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बहुचरणीय प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा। इसमें अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्टेड करने के लिए सीबीटी टेस्ट भी रखा गया है। चयनित उम्मीदवारों की एक अंतिम सूची को बनाया जायेगा। यह सूची प्रयोगशालाओं एवं प्रतिष्ठान के अन्य नियुक्ति अधिकारियों के पास भेजा जाना है।

  • लिखित परीक्षा
  • ट्रेड परीक्षा/ स्किल टेस्ट (यदि जरुरी हो)
  • प्रमाण-पत्रों का सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

भर्ती के एग्जाम पैटर्न की जानकारी

  • परीक्षा में किसी प्रकार की नकारात्मक उत्तर मार्किंग नहीं होगी।
  • परीक्षा के प्रश्नों को पोस्ट के अनुसार रखा जायेगा।
  • परीक्षा का माध्यम हिंदी-इंग्लिश दोनों भाषाओ में रहेगा।
  • उम्मीदवारों का अंतिम चयन टियर-II परीक्षा में प्राप्त योग्यता में स्थान के अनुसार किया जायेगा।

सहायक तकनीशियन-बी के लिए परीक्षा पैटर्न

टियरविषय के टॉपिक्सप्रश्न संख्याअधिकतम अंकसमय-सीमा
1मात्रात्मक क्षमता, सामान्य बुद्धि एवं तार्किक क्षमता, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा (बेसिक), सामान्य विज्ञान120120 90 मिनट
2पोस्ट-कोड के विषय में विशेष परीक्षण10010090 मिनट

10वीं तकनीशियन के लिए परीक्षा पैटर्न

टियरविषय के टॉपिक्सप्रश्न संख्याअधिकतम अंकसमय-सीमा
1मात्रात्मक क्षमता, सामान्य बुद्धि एवं तार्किक क्षमता, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा (बेसिक)40120 90 मिनट
पोस्ट-कोड के व्यापार/ अनुशासन के लिए विशेष80
2पोस्ट-कोड के विषय में विशेष परीक्षण1 या 2 घण्टे

पोस्टों का वेतन विवरण

  • सीनियर टेक्नीशियन असिस्टेंस-बी – इस पद के लिए वेतन 35400 और 112400 रुपए प्रति महीना
  • टेक्नीशियन ए – इस पोस्ट के लिए वेतनमान 19,900 रूपये से 63,200 रूपये होगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!