DRDO CEPTAM 10 Answer Key : डीआरडीओ सेप्टम 10 की आंसर की जारी, ऐसे डाउनलोड करें आधिकारिक सॉल्यूशन पेपर की पीडीएफ
रक्षा अनुसन्धान विकास संघठन (DRDO) आने वाले समय में CEPTAM-10 की परीक्षा के लिए आंसर-की को जारी करने वाला है। यह उत्तर कुंजी विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी होगी। परीक्षार्थी विभाग की वेबसाइट से अपनी उत्तर कुंजी पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है।

15 नवंबर में डीआरडीओ के द्वारा CEPTAM 10 में पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को दिया था वे विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपनी DRDO CEPTAM 10 Answer Key देख सकते है। इस परीक्षा की आंसर-की शीघ्र ही विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। लेकिन अभी आंसर की को लेकर विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार की अपडेट नहीं है। लेकिन खबरे है कि आपने वाले 10 से 12 दिनों में ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की अपलोड हो जाएगी। इस लिए सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि उनको समय-समय पर विभाग की वेबसाइट को देखते रहना है।
डीआरडीओ सेप्टम 10 टेक्निकल A की परीक्षा को देने वाले परीक्षार्थी को टेस्ट में मिलने वाले अंकों का अंदाज़ा लग जायेगा। सभी उम्मीदवार डीआरडीओ की प्रतियोगी परीक्षा में मिले अंकों की गणना आंसर-की के द्वारा कर सकते है। इसके बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा प्राधिकरण के माध्यम से तय किये गये मिनिमम (कटऑफ) अंक के अनुसार अपनी सम्भावनाएँ जाँच सकते है।
डीआरडीओ सेप्टम 10 की आंसर-की डाउनलोड
- सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://drdo.gov.in/careers को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर “Answer Key” लिंक को ढूँढे।
- मिल जाने पर लिंक को चुन लें।
- नए वेब पेज पर अपना रोल नंबर एवं जन्म-तिथि दर्ज़ करें और “Submit” बटन को दबा दें।
- आपको स्क्रीन पर आंसर-की प्राप्त हो जाएगी और आप इसको डाउनलोड कर लें।
डीआरडीओ सेप्टम 10 पेपर सोलुशन
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार “Answer Key” को चेक कर सकते है। इसके लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। सभी उम्मीदवार अपने सेटों के लिए आंसर शीट एवं प्रश्न पत्र हल को डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद अपने अनुमानित स्कोर को जानने के लिए उस सेट के स्कोर की तुलना भी कर सकते है। इस अनुमानित स्कोर को जानने के बाद परीक्षार्थी भविष्य के निर्णय ले सकते है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु अपनी आंसर-की को डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़ें :- Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में रोजाना 50 रूपये जमा करने पर एक बार में पाएं 35 लाख, जानिए डिटेल
डीआरडीओ सेप्टम 10 की आंसर-की की विशेषताएँ
- प्रत्येक वर्ष रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संघठन (DRDO) विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) के अंतर्गत भर्ती अभियान चलाता है।
- बहुत अधिक संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होते है।
- इसके बाद परीक्षार्थियों को अपनी आंसर-की एवं मेरिट लिस्ट का इंतजार रहता है।
- विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से उम्मीदवारों को तय की गयी तरिखों में एक्सेस कर लेना है।
- सभी परीक्षार्थी प्राप्त आंसर-की की मदद से अपने अंकों का अनुमान लगा सकते है।
- परीक्षार्थियों को अपने आंसर का मिलान ऑफिसियल की से करना है और अपने अंकों की गणना करनी है।
- संघटन अपने उम्मीदवारों को लाभ भी प्रदान करता है। जिसमें वे अपने उत्तर में पायी गयी गलती पर आपत्ति ले सकते है।
डीआरडीओ सेप्टम 10 की आंसर-की में विवरण
- परीक्षा की तारीख
- पद का नाम
- पद का कोड
- उत्तर श्रृंखला वार की सूची
- आपत्ति एवं अभ्यावेदन की जानकारी।
डीआरडीओ सेप्टम 10 की आंसर-की में आपत्ति दर्ज़ करना
- उम्मीदवार को अपनी आंसर-की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज़ करने का अधिकार होगा।
- यदि कोई भी उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी से असंतुष्ट होने पर आपत्ति दर्ज़ आकर सकता है।
- आंसर-की के प्रतिनिधित्व के विषय में सम्पूर्ण विवरण दिया जाना है।
- उम्मीदवार को अपनी आपत्ति प्रक्रिया को तय तारीख से पहले सब्मिट कर देनी है।
- अंतिम तिथि समाप्त हो गयी तो आपको आपत्ति दर्ज़ करने का अवसर नहीं मिलेगा।
- उम्मीदवार को एक आपत्ति आवेदन लिखना है और प्रूफ को संलग्नित करना है कि आपत्ति को क्या दर्ज़ कर रहे है।
- इसके साथ ही अपना आपत्ति शुल्क भी जमा कर दें।