धाकड़ के फेलियर ने डरा दिया है कंगना को, अब तेजस को कर रही हैं ओटीटी पर रिलीज

बॉलीवुड फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अपनी हर फिल्म में एक नए अंदाज में नजर आती है और अपने हर किरदार को बखूबी से निभाती हैं। कंगना रनौत अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी बेबाकी बयानों के लिए भी आए दिन चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म धाकड़ रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। अब उनकी अपकमिंग फिल्म तेजस ओटीटी पर रिलीज होगी।
धाकड़ गिरी औंधे मुंह
फिल्म धाकड़ से कंगना को काफी उम्मीदें थी लेकिन उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया। धाकड़ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया के आगे फीकी पड़ गई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। रजनीश राजी द्वारा निर्देशित फिल्म धाकड़ को 4 भाषाओं में रिलीज किया गया था। फिल्म धाकड़ का ट्रेलर कंगना के शो लॉकअप में रिलीज किया गया था। धाकड़ फिल्म रिलीज होने से पहले खूब चर्चा में थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई।

क्या तेजस नहीं दिखेगी सिनेमाघरों में
कहा जा रहा है कि फिल्म धाकड़ फ्लॉप होने के बाद तेजस के निर्माता सिनेमाघरों में तेजस को रिलीज करने से डर रहे हैं इसलिए तेजस ओटीटी पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। तेजस फिल्म को लेकर निर्माता कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहते हैं इसलिए वह फिल्म के कुछ हिस्सों की दोबारा शूटिंग कर रहे हैं। हो सकता है तेजस सिनेमाघरों में देखने को ना मिले। फिल्म धाकड़ का अंजाम देखकर ऐसा लग रहा है तेजस के निर्माता फिल्म को लेकर डर गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ का रिकॉर्ड देखकर आरएसवीपी को ऐसा लगता है कि फिल्म को सिनेमाघरों मैं दिखाने के बजाय सीधा ओटीटी पर दिखाना फायदेमंद होगा।

पायलट अवतार में नजर आई
कंगना फिल्म तेजस की शूटिंग कर मुंबई वापस लौट चुकी हैं । फिल्म तेजस में कंगना रनौत भारतीय वायु सेना की एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। फिल्म के निर्माता सर्वेश मेवाड़ा है। पहले फिल्म तेजस 2022 में 5 अक्टूबर दशहरे के मौके पर रिलीज करने की तैयारी थी।फिल्म तेजस में कंगना मुख्य भूमिका में है और उनके अलावा अंशुल चौहान, संकल्प गुप्ता और वरुण मित्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।