दिल्ली पुलिस के खास सेल ने मंगलवार को न्यूजक्लिक (Newsclick) वेबपोर्टल के ऑफिस एवं इसके पत्रकारों के घर पर काफी घंटो तक रेड की है। अभी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद एवं मुंबई के 100 से ज्यादा लोकेशन पर ये रेड हुई है। कल सुबह 6 बजे से देर शाम तक ये रेड की कार्यवाही होती रही।
इस छापेमारी में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के लगभग 500 से ज्यादा कर्मचारी संलग्न थे। बहुत से सीनियर पत्रकारों को भी अरेस्ट करते हुए स्पेशल सेल के लोधी वाले ऑफिस में लाया गया है। इन सभी को पूछताछ की कार्यवाही से गुजरना होगा। यहाँ पर काफी समय तक पूछताछ होने के बाद इनके मोबाइल एवं लेपटॉप को भी जब्त किया गया।
फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ गिरफ्तार
न्यूजक्लिक के फाउंडर एवं मेन एडिटर प्रबीर पुरकायस्थ (Prabir Purkayastha) एवं एचआर अमित चक्रवर्ती को भी अरेस्ट किया गया है। इन लोगो को बुधवार में कोर्ट करके पूछताछ के लिए ले जाने की उम्मीदे है। 2 अक्टूबर के दिन विशेष सेल अधिकारियों के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पुलिस हेड क्वाटर में ही इस छापे की प्लानिंग कर ली थी।
जातिगत जनगणना से ध्यान हटाने के प्रयास – विपक्ष
इस छापेमारी एवं गिरफ़्तारी की कार्यवाही को लेकर विरोधी दलों का कहना है कि सरकार उनके समक्ष सच को बोलने को लेकर कार्यवाही कर रही है। कॉंग्रेस के अनुसार, ये रेड बिहार में हुई जातिगत जनगणना की ‘विस्फोटक’ परिणामो एवं देशभर में जातिगत जनगणना करवाने की पुरजोर माँग से ध्यान हटाने के प्रयास है।
आईएनडीआईए के अनुसार सरकार उनके सामने सत्य को रखने वालो से बदला ले रही है। इस प्रकार से बीजेपी आने कुकर्मो को छिपाने में संलग्न है अपितु वो परिपक्व लोकतन्त्र की तरह से भारत की ग्लोबल इमेज से भी समझौता करने में लगी है। ये कार्यवाही सिर्फ उन्ही मिडिया के विरुद्ध है जोकि सरकार के सामने सच कह रहे है। गठबंधन इन लोगो के साथ खड़ा है।
एजेंसी के पास संविधानिक कार्यवाही की आजादी – अनुराग
ओडिसा में पहुँचकर केंद्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत में जाँच एजेन्सी आजाद है और कानून के हिसाब से कार्यवाही कर सकती है। भुवनेश्वर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि मुझे इस रेड को सही बताने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई गलत करेगा तो एजेंसी अपनी कार्यवाही करेगी।
न्यूजक्लिक पर चीनी फण्डिंग का आरोप
न्यूजक्लिक पर चीन के हित में न्यूज दिखाने और चीन की कंपनियों से पैसा लेने के आरोप में ये कार्यवाही हुई है। विशेष सेल ने आतंक निरोधी कानून, गैर-क़ानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और IPC के बहुत से सेक्शन के तहत केस दायर किया है। यहाँ दो ग्रुपो के मध्य शत्रुता बढ़ाने एवं क्रिमिनल साजिश करने के सेक्शन भी लगे है।
यह भी पढ़ें :- आप नेता संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी, शराब घोटाले के मामले में रेड की गई

चीनी कंपनियों से 38 करोड़ रुपए की फंडिंग
टीम ने सैदुल्लाजाब में साकेत के मेट्रो स्टेशन के समीप भी पोर्टल के ऑफिस में रेड डाली है। यहाँ से टीम को बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले है जिनकी जब्ती भी हुई है। बहुत सी फाइलों को भी टीम अपने साथ लेकर गई है। साल 2021 में पहली दफा दिल्ली पुलिस की आर्थिक ब्राँच में पोर्टल पर गैर-क़ानूनी फंडिंग का केस दायर किया था।
38 करोड़ रूपये की संदिग्ध फंडिंग के माध्यम से देश में चीन के पक्ष में खबरे चलवाई गई थी। इस अवैध फंडिंग को अमेरिका के नागरिक नेविल राय सिंघम (Neville Roy Singham) ने बहुत सी चीन की कम्पनियों के माध्यम से न्यूजक्लिक को दिया था। यह चीन के हित में ही पोर्टल पर न्यूज चलवाता था। ईडी की टीम ने फेमा के अंतर्गत केस दायर कर दिया था।