दिल्ली ज्वैलरी शोरूम के चोरो के घर पर छापेमारी, चादर में मिली 18 किलो की ज्वैलरी

दिल्ली के जंगपुरा क्षेत्र की सोने के ज्वैलरी शोरूम में हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस केस में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को अरेस्ट किया है। दक्षिण पूर्व दिल्ली में बहुत बड़ी चोरी के वारदात के अंतर्गत एक ज्वैलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपए कीमत के सोने के गहने चोरी किये गए। यह केस अब सुलझने की दिशा में बढ़ रहा है।

चोरी के इस मामले में छत्तीसगढ़ की पुलिस ने 2 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों में से मुख्य व्यक्ति का नाम लोकेश श्रीवास (Lokesh Srivas) है और दूसरे का नाम शिवा चंद्रवंशी (Shiva Chandravanshi) है। अभी दोनों से ही पुलिस की पूछताछ जारी है चूँकि दिल्ली में ज्वैलरी शोरूम में हुई चोरी की सबसे बड़ी वारदात है।

चादर में मिले 18 किलो गहने

पुलिस ने छापामारी की घटना के दौरान इन लोगो के घर से चादर में रखे सोने को पाया। ये सभी नजारा देखने के बाद पुलिस भी हैरानी में पड़ गई। चादर में मिले सोने के आभूषण का वजह लगभग 18 किलो था। पुलिस ने इस चादर को गहनों में साथ बोर एवं बैग में छिपा हुआ पाया।

छत्तीसगढ़ की पुलिस और सिविल लाइंस थाने के दल ने अपने इलाके में 7 चोरियाँ करने वाले लोकेश श्रीवास को भी पकड़ लिया है। इसी के पास से दिल्ली में ज्वैलरी शोरूम चोरी के 18 किलो वजन की ज्वैलरी पकड़ी गई है। साथ ही इनके पास और भी की गई चोरियों से इकट्ठा हुई 12.50 लाख की नकदी भी मिली है।

छत्तीसगढ़ पुलिस में आरोपी पकड़ा

दिल्ली के शोरूम में चोरो ने रविवार के दिन छत को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस चोरी में उन्होंने 18 किलों के सोने को चुरा लिया था। पकडे जाने की सूचना पाकर दिल्ली पुलिस भी रात्रि में वहाँ पहुँची। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से सोने के साथ 23 लाख रुपए की नकदी सहित अरेस्ट किया। किन्तु लोकेश भागने में कामयाब हुआ।

एसपी बिलासपुर संतोष सिंह ने मिडिया को जानकारी दी है कि रात्रि के समय दुर्ग में छापेमारी करने पर लोकेश नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई और कल इसके अन्य साथी को भी पकड़ा गया था जिसके पास से चोरी का सामना जैसे गहने एवं नकदी बरामद हुई थी किन्तु वो भाग गया था।

चोरी की वारदात ऐसे हुई

पुलिस को पता चला है कि इस चोरी का कर्ताधर्ता साउथ इंडिया में भी ऐसी ही वारदातो को कर चुका है। पुलिस के अनुसार दिल्ली के जंगपुरा क्षेत्र की भोगल बाजार में उमराव सिंह एवं महावीर प्रसाद जैन (Mahavir Prasad Jain) साथ में इस ज्वैलरी के शौरूम को चलते थे जिसका नाम उमराव ज्वैलरी था।

24 सितम्बर में ही दिन के कामकाज के बाद शोरूम को बंद किया गया किन्तु अगले दिन का नजारा देखकर स्टाफ को बड़ा झटका लगा चूँकि चोर पूरी की पूरी शॉप को ही लूट ले गए थे। इन चोरो ने शॉप की अलमारी की सोने को चुराया बल्कि ख़ुफ़िया स्ट्रांग कमरे तक में चोरी की। सोने-चाँदी के आभूषणों के साथ ही इन्होने हिरे-जवाहरात तक को नहीं छोड़ा।

Jwelary
Jwelary

30 किलो ज्वैलरी की एफआईआर हुई थी – DCP

DCP ने बताया शोरूम में चोरी की एफआईआर में 30 किलो सोने की ज्वैलरी एवं 5 लाख रुपए की नकदी की बात कही गई है। इस मामले को लेकर हजरत निजामुद्दीन के थाने मेंकेस दर्ज़ करवाया गया है। इस केस में बहुत सी टीमों को तैयार किया गया है। शोरूम के मालिक महावीर प्रसाद जैन के अनुसार ये दुकान करीबन 75 वर्ष पुरानी है।

यह भी पढ़ें :- लॉकर में रखे 18 लाख रुपए दीमक ने खाए, ऐसे मामले में RBI के नए नियम जाने

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।