दिल्ली पुलिस की विशेष शेल ने आईएसआईएस आतंकवादी मोहम्मद शावनवाज (शेफ़ी उज्जमा) और इसके 3 अन्य साथियों को अरेस्ट करने में सफलता पाई है। ये तीन आतंकी पेशेवर इंजीनियर भी है और इन्होने उत्तर भारत में IED तकनीक से बम विस्फोट करने की योजना तैयार की थी।
इन तीनो के निशाने पर कई नामचीन लोग और स्थान थे जिसके लिए ये पहले ही रेकी भी कर चुके थे। अपनी वारदात को करने के उद्देश्य से ये लोग बहुत से प्रशिक्षण शिविर भी चला रहे थे। शाहनवाज (Mohammad Shawnawaz) पहले ही पुणे की पुलिस की गिरफ़्तारी से भागा था। एनआईए ने भी इसको लेकर 3 लाख रुपयों के इनाम की घोषणा कर दी थी।
मो. रिजवान मौलाना भी है
शाहनवाज को लेकर ख़ुफ़िया सूचना मिली थी कि वो दिल्ली में छिपकर अपने विदेशी आकाओ से निर्देश प्राप्त कर रहा है। साथ ही वो उत्तर भारत में बम विस्फोट की योजना तैयार कर चुका है। अब इनको अरेस्ट करके 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पूछताछ में पता चला है कि ये अधिक से अधिक लोगो को टारगेट करना चाह रहे थे।
इनसे पूछताछ में पता चला है कि इन्होने पश्चिम भारत, दक्षिण भारत एवं उत्तरी भारत में मुआयना करते हुए बहुत से दिन बिताए है। पश्चिम के घाटों पर भी ये जासूसी कर आए, जंगल में रहकर भी ये लोग विस्फोटक की प्रेक्टिस करते रहे।
खास स्थानों पर आईईडी विस्फोट की तैयारी
ये आतंकी बहुत से स्थानों की रेकी कर चुके थे और मजार-दरगाहे, मुंबई के बड़े नेता एवं इनके रूट्स थे। इसके साथ ही ये लोग सूरत, बड़ोदरा, गाँधी नगर एवं अहमदाबाद में भी आईईडी बम लगाने की प्लानिंग कर चुके थे। शाहनवाज ने पश्चिमी राजस्थान के मैप को जाँचकर वहाँ IED टेस्टिंग के केंद्र भी बना डाले थे।
साजिस के पीछे पाकिस्तान
शेल ने दिल्ली, देहरादून, अलीगढ, मुरादाबाद, लखनऊ एवं प्रयागराज जैसे स्थानों पर रेड की कार्यवाही के बाद ISIS के इस प्लान की जानकारी प्राप्त की है। इनके पीछे पाकिस्तानी साजिश का पता चला है और अरेस्ट हुए आतंकवादी ने माल ए घनी मत (जिहादी भाषा में क्राइम) के रूप में 6 डकैतियाँ डाली है।
विशेष शेल के अनुसार, पकडे गए आतंकी के अड्डे से विस्फोट के लिए रसायन, टाइमर, साहित्य, पिस्तौल एवं गोलियाँ मिली है। ये साहित्य उसको पाकिस्तान से मिला है।
आईएसआईएस का पुणे मॉड्यूल
इसी वर्ष पुणे की पुलिस ने आईएसआईएस के मॉड्यूल का पता लगाया था। इसमें पुलिस को दो व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकडे गए थे। इन्ही में से शाहनवाज भी एक था किन्तु वो भागने में सफल हुआ था। शुरू की पूछताछ में तो पुलिस इनको गाड़ी चोर ही मान रही थी किन्तु सघन पूछताछ में इनके आईएसआईएस आतंकवादी होने का भी पता चला।
ये लोग ISIS स्लीपर सेल मॉड्यूल का भाग है और इस केस को महाराष्ट्र एटीएस को सौपा गया। फिर इस केस में एटीएस ने कुछ अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया और केस के बढ़ने पर एनआईए ने इसको सम्हाला। इस मामले में 4 संदिग्धों पर 3-3 लाख रुपए के इनाम भी रखे गए जिनमे आतंकी शाहनवाज भी था।

बहुत विस्फोट में आरोपित हुए
सीपी एचजीएस धालीवाल के अनुसार, बीते हुए माह में ही इन पर इनाम की घोषणा हुई थी। इन सभी पर बहुत से विस्फोट से जुड़े होने के आरोप लगे है। इन मामलों में मोहम्मद शाहनवाज और उसके 2 साथी भी अरेस्ट हुए किन्तु एक आतंकी मोहम्मद रिजवान भागने में सफल हुआ।
यह भी पढ़ें :- गलत चालान काटने पर क्या करें, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे शिकायत और जुर्माना भरने से बचें।
एनआईए को इन आतंकियों की जरूरत
अभी एनआईए को 3 अन्य आतंकवादियों की भी खोज है। ये है – रिजवान अब्दुल (हाजी अली), अब्दुल्ला फैयाज शेख (डायपरवाला) एवं तलहा लियाकत खान है। एनआईए ने इन तीनो के ऊपर ही 3-3 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है।