Delhi Cantonment Recruitment 2022: बोर्ड में 12 वीं पास के लिए जूनियर क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जाने डिटेल
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने जूनियर क्लर्क के कुल 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से 13 जनवरी, 2023 तक चलेगी।

Delhi Cantonment Recruitment 2022: दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड (DCB) की तरफ से जूनियर क्लर्क के पदों भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर क्लर्क के कुल 22 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 16 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गई हैं, जिसमे आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट delhi.cantt.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।
दिल्ली कैंटोनमेंट जूनियर क्लर्क भर्ती 2022
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड की और से जूनियर क्लर्क के पदों पर जारी निटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर क्लर्क के 22 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमे 11 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 5 पद ओबीसी, 2 पद ईडब्ल्यूएस, 3 पद एससी और 1 पद एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, जिसमे आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि यानी 13 जनवरी से पहले आवेदन करना होगा। भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7 वें सीपीसी के लेवल-2 के तहत वेतन दिया जाएगा।
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा में उत्तीर्ण हो, साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट या अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट हो।
आयु सीमा – इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना आवेदन की आखरी तारीख (13 जनवरी) से की जाएगी।
SSC CGL Answer Key 2022: ssc.nic.in पर जारी सीजीएल आंसर की, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Benefits of Amla: सेहत का खजाना है आंवला, जाने सर्दियों में इसके सेवन के कई फायदे, मिलेगा लाभ
चयन प्रक्रिया
दिल्ली कैंटोनमेंट जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित होगी, परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
दिल्ली कैंटोनमेंट जूनियर क्लर्क भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया
- जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट delhi.cantt.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलइन लिंक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
- अब फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- यहाँ आप फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन के दौरान आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को 500 रूपये शुल्क जमा करना होगा, आवेदन फीस नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या ऑफलाइन मोड़ चालान का उपयोग करके जमा की जा सकती है।