दिल्ली के पास वीकेंड बिताने के लिए ये रोड ट्रिप काफी रोमांचक हो सकती है

सभी लोगो में रोड ट्रिप पर जाने का काफी एक्साइटमेंट होता है। विशेषरूप से अपने मित्रो और साथी के साथ तो (Road Trip) और भी मजा आता है। मित्रो संग रोड ट्रिप पर जाने की आनन्द तो ज्यादा ही रहता है। इसकी वजह यह है कि यदि हमारी फैमिली बड़ी है जिसमें बच्चो के होने से कठिनाइयाँ काफी बढ़ जाती है।

इसी वजह से अधिकांश लोगो को अपने मित्रो संग ही रोड ट्रिप पर जाना पसंद होता हैं। आजकल वैसे ही रात के समय थोड़ी ठण्डी होती है ऐसे में लोग अपनी कार या बाइक से रोड़ ट्रिप को निकल रहे है चूँकि मौसम सुहावना है। ऐसे में ये जानकारी होनी चाहिए कि दिल्ली के आसपास वीकेंड बिताने को कौन-सी जगहों पर रोड ट्रिप का प्लान बन सकता हैं।

दिल्ली से शिमला रोड ट्रिप

भारत के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में एक है हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, जहाँ लाखों की संख्या प्रतिदिन सैलानी आकर इस हिल स्टेशन पर घूमने का लुप्त लेते हैं। कहावत हैं कि जब किसी जगह पर घूमने जाओ तब वहाँ से कुछ न कुछ अपने साथ जरूर लानाचाहिए। ऐसा करने से एक याद बनती है।

किन्तु ट्रिप को और भी यादगार बनाने के लिए रोड ट्रिप को प्लान कर सकते हैं। ट्रिप के ये रास्ते खूबसूरत तो लगने वाले है, बल्कि अपने दोस्तों या साथी के साथ खूबसूरत पल भी देते हैं। हिमाचल की राजधानी शिमला एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहाँ (Shimla) के रास्ते तो काफी खूबसूरत व्यू और रोमांच से भरपूर हैं।

  • फेमस टूरिस्ट स्पॉट : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट है जहाँ हर दिन लाखों सैलानी आते हैं।
  • खूबसूरत दृश्य : इस रोड ट्रिप के दौरान खूबसूरत पहाड़ों के व्यू मिलेगा और अपने पार्टनर के साथ रोमानी पल बिता पाएंगे।

दिल्ली से लेह रोड ट्रिप

जो लोग भी लॉन्ग वीकेंड की प्लानिंग कर रहे हो वो दिल्ली टू लेह रोड की ट्रिप पर जा सकते है। यह एकदम सच है कि दिल्ली से मनाली और फिर मनाली से लेह तक की रोड ट्रिप को बाइकर्स के बीच काफी लोकप्रियता मिली है। सुंदर परिदृश्य और रोमांच से परिपूर्ण ये रोड ट्रिप भारत की बेस्ट रोड ट्रिप्स में से भी एक कही जाती है।

दिल्ली से लेह की दूरी करीबन 1,020 किमी. है और इस दौरान NH-1 और NH-21 से होकर गुज़रना होगा। इस रोड ट्रिप (Leh Road) में करीबन 25 घंटे का समय लग जाता है।

  • लॉन्ग वीकेंड में बेस्ट : जिनके पास लॉन्ग वीकेंड है वे दिल्ली से लेह रोड ट्रिप पर अवश्य हो सकती है।
  • रोमांच से भरपूर: यह रोड ट्रिप सुंदर दृश्योंऔर रोमांच से भरपूर होगी जो भारत की बेस्ट रोड ट्रिप्स में से एक है।

दिल्ली से स्पीति घाटी रोड ट्रिप

दिल्ली से स्पीति घाटी तक की रोड ट्रिप भारत की लोकप्रिय और काफी अच्छी ट्रिपो में से एक है। यहाँ पर खतरों के साथ रोमांच का भी अनुभव होता है इसी की तलाश में सालभर में लाखों बाइकर्स यहाँ ट्रिप करने निकलते हैं। यहाँ यह जान लेना चाहिए कि दिल्ली से स्पीति घाटी के बीच करीबन 730 किमी.की दूरी है। इस रोड ट्रिप (Spiti Valley) के दौरान बहुत से लाजवाब नज़ारे भी देखने को मिलेंगे।

  • डिस्टेंस एन्ड एडवेंचर : दिल्ली से स्पीति घाटी लगभग 1,020 किमी दूर है और रोड ट्रिप में करीबन लगभग 25 घंटे लगेंगे।
  • नेचुरल व्यू : ये रोड ट्रिप खतरों के साथ ही नेचुरल खूबसूरती भी प्रदर्शित करती है और प्रति वर्ष लाखों की संख्या में बाइकर्स एडवेंचर के लिए यहाँ आना पसंद करते हैं।

दिल्ली से आगरा रोड ट्रिप

भारत में दिल्ली से आगरा और आगरा से जयपुर एक बेस्ट रोड ट्रिप में आता है। ऐतिहासिक रूप से समृद्ध इन दोनों ही सिटी में रोड ट्रिप से आना काफी रोमांचक एक्टिविटी रहती है और इस रोड ट्रिप में बाइक के साथ ही कार से भी जा सकते हैं।

नेशनल हाईवे NH-93 और NH-8 से होकर दिल्ली से आगरा और आगरा से जयपुर की दूरी करीबन 450 किमी. है। जो लोग भी कार से ये रोड ट्रिप (Delhi to Agra) करने जा रहे हैं तो वे सभी तैयारियों को पहले ही कर लें और बाइक से जाने पर बारिश होने की संभावना भी है।

  • ऐतिहासिक स्थल : दिल्ली से आगरा और आगरा से जयपुर रोड ट्रिप के दौरान देश के ऐतिहासिक स्थल मिलेंगे।
  • सेफ रोड ट्रिप : इस रोड ट्रिप की प्लानिंग को कार या बाइक से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- दुनिया की टॉप प्राइवेट आर्मी के नाम जाने इसकी सेवाएँ रूस-अमरीका भी लेते है

लेख में बताई गई इन सभी रोड ट्रिप्स पर दिल्ली के वासी जाकर अपना वीकेंड मजेदार कर सकते हैं। इस बहाने अपने मित्रो और पार्टनर के साथ कुछ खास टाइम बिता सकेंगे।

Leave a Comment