Dandruff Treatment: बालों में डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान, तो सिर्फ 10 रूपये में खत्म होंगे डैंड्रफ वाले बाल, अपनाए ये घरेलू नुस्खे

Dandruff Treatment: सर्दियों में बालों का जड़ से टूटना या डैंड्रफ की समस्या होना आम बात है, रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों का ख्याल रख पाना आसान नहीं हो पाता। ऐसे में अपने बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लोग कई नुस्खे आजमाते हैं जैसे महँगे शैम्पू, कंडीशनर जैसी चीजें इन सबके उपयोग के बाद भी बालों को कोई बेहतर रिजल्ट नहीं मिलता, ऐसे में अगर आप अपने बालों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं बालों में डैंड्रफ की को खत्म करने के लिए घरेलू नुस्खों की जानकारी।
बालों में डैंड्रफ खत्म करने के लिए अपनाए ये तरीके
बालों में डैंड्रफ की समस्या होने पर ऐसे घरेलू नुस्खे जिन्हे अपनाकर आप अपने बालों को फिर से हेल्थी और मजबूत बना सकते हैं, बढ़ती उम्र या रोजाना की भाग दौड़ की वजह से बाल गिरना, रुसी होना और डेंड्रफ रहने से बालों में खुजली या रूखेपन की समयसा बढ़ जाती है, इसके लिए आप कुछ घरेलू नुस्खें अपना सकते हैं, जिससे आपको हमेशा के लिए डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
एलोवेरा में मौजूद बहुत से आयुर्वेदिक गुणों के कारण इसे बहुत सी बीमारियों के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाता है।एलोवेरा की पत्तियों के जेल में बहुत से बायोएक्टिव कंपाउंड्स जैसे अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बालों में रूस की समस्या हो कम करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टेरियल गुण डैंड्रफ को खत्म करने में फायदेमंद माने जाते हैं।
अंडे का करें उपयोग
बालों के मजबूत बनाए रखने के लिए अंडा बेहद ही उपयोगी माना जाता है, अंडे प्रोटीन का बेहतर सोर्स माना जाता है, अगर आप अपने बालों पर अंडे का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके बालों से रूसी कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप अंडे के पीले भाग का यूज करके अपने हेयर स्केल्प पर लगा लें, फिर अपने बालों को ढक लें और एक घंटे बाद इसे शैम्पू से धो लें, इससे आपको बेहतर रिजल्ट दिखेंगे।
नारियल तेल
बालों में रूस की समस्या होने पर आप अपने बालों में नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपके बालों से डैंड्रफ की परेशानी को कम करने के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए सबसे पहले आप थोड़ा सा नारियल का तेल लें और उसमे थोड़ा सा नींबू का रस डाल दें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें, उसके बाद इस पेस्ट से बालों की मसाज करें और 30 मिनट बाद धो लें।
दही का करें इस्तेमाल
दही का उपयोग बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद करती है, साथ ही इससे बालों में हमेशा चमक भी बनी रहती है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड सिर के स्कैल्प को साफ करने, डेड स्कैल्प सेल्स को हटाने और बालों के रोम के विकास में मदद करता है, अगर आप रूसी बालों से परेशान हैं तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सादा दही लें और उसे बालों लगा लें फिर एक घंटे बाद उसे धो लें, इस तरह आप हफ्ते में दो से तीन बार करें, इससे आपको बेहतर फायदा मिलेगा।