7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को दीवाली पर DA बढ़ोत्तरी का गिफ्ट मिलेगा

केंद्र सरकार की तरफ से कमर्चारियों को इस दिवाली खास गिफ्ट मिलने वाला है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर ये है कि सरकार देशभर के 1 करोड़ कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को DA में बढ़ोत्तरी का फायदा पहुंचाने वाली है। इस प्रकार से ये (DA Hike) लाभ 47.58 लाख केंद्र के कर्मचारी एवं 69.76 लाख वेतनभोगी लाभान्वित होने वाले है।

यह दीवाली केंद्रीय कर्मचारियों को कुछ ख़ास मिठास देने वाली है। ख़ुशी के इस त्यौहार में इन लोगो को वेतन में अच्छी वृद्धि का लाभ मिलने वाला है। खबरे है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को डीए में बढ़ोत्तरी का गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है।

कर्मचारियों के DA में बढ़ोत्तरी को लेकर इस दशहरे से पहले ही सरकार घोषणा कर देगी। किन्तु अभी से ही कुछ रिपोर्ट से ये जानकारी आने लगी है कि सरकार कर्मचारियों के DA में 4 फ़ीसदी तक की बढ़ोत्तरी कर सकती है।

46 फ़ीसदी होगा महँगाई भत्ता

जैसे खबरे मिल रही है कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियो के महँगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फ़ीसदी की वृद्धि करने की सोची है तो उनका महँगाई भत्ता 42 फ़ीसदी से बढ़कर 46 फ़ीसदी पर आ जायेगा। इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों के कुल वेतन में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। किन्तु अभी तक सरकार की ओर से डीए में वृद्धि को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

वर्ष में दो बार डीए वृद्धि होती है

केंद्र सरकार की ओर से एक साल में 2 बार कर्मचारियों के DA में वृद्धि की जाती है और इस वृद्धि का फायदा उनको जनवरी और जुलाई की पहली तारीख से मिलना शुरू होता है। इस साल भी सरकार ने पहला हाइक 24 मार्च को घोषित किया था और इसका फायदा कर्मचारियों को पहली जनवरी से मिलने लगा है।

महँगाई के अनुसार DA वृद्धि होगी

कर्मचारियों की ओर से भी लगातार 4 फ़ीसदी डीए बढ़ोत्तरी की माँगे हो रही है। अब खबरों में भी सरकार की ओर से 3 से 4 फ़ीसदी तक DA वृद्धि के अनुमान आ रहे है। किसी भी कर्मचारी के वेतन में DA का काफी अहम रोल होता है और इसमें बढ़ोत्तरी होने से हाथ में आने वाली सैलरी भी बढ़ जाती है।

किन्तु ये भी जानना जरुरी है कि डीए में वृद्धि की गणना कैसे होगी है? ध्यान दें कि महँगाई की दर के आधार पर ही सरकार DA में वृद्धि को लेकर निर्णय लेती है। इस प्रकार से देश में महँगाई की दर जितनी अधिक होगी सरकार की तरफ से उसी मात्रा में DA में वृद्धि की जाएगी।

CPI-IW के आँकड़े देखें जायेंगे

इस काम के लिए CPI-IW के डेटा को देखते है जैसे इस साल जुलाई में CPI-IW के 3.3 अंक ऊपर जाने से 139.7 तक पहुँचा है। यदि इसके पिछले वर्ष के लिए आंकड़े को देखे तो इसमें 0.90% वृद्धि हुई है। इसी सल्ल जून महीने में 136.4 प्रतिशत और मई महीने में 134.7 तक रहा था।

यह भी पढ़ें :- AI बन रहा है साइबर ठगी का नया हथियार, दिल्ली में रोजाना 650 लोग शिकार हो रहे

डीए निकलना जाने

मान लें कि सरकार कर्मचारियों के DA में 3 फ़ीसदी की वृद्धि करती है तो 18 हजार रुपए की बेसिक तनख्वाह पाने वाले व्यक्ति का DA 7,560 से बढ़कर 8,100 रुपए पर आ जायेगा। इस प्रकार से देखे तको उस व्यक्ति की तनख्वाह में सीधे 540 रुपए की वृद्धि हो जाएगी।

अब यदि बेसिक तनख्वाह के अनुसार इसका कैलकुलेशन करते है तो 56,900 रुपए वेतन पर 45 प्रतिशत के अनुसार डीए अब से 25,605 रुपए आएगा किन्तु 46 प्रतिशत के अनुसार यह 27,554 रुपए रहने वाले है।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।