CUET UG Result 2022: 15 सितंबर को जारी होगा CUET यूजी का रिजल्ट, ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड

CUET UG Result 2022: कॉमन युनिवेर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2022) परीक्षा के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 15 सितंबर 2022 को घोषित किया जाएगा। एनटीए की और से सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा को छह चरणों में 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच आयोजित किया गया था, सीयूईटी परीक्षा का आयोजन भारत के 259 शहरों और भारत के बाहर 9 शहरों में 489 केंद्रों में किया गया, इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एनटीए की और से सीयूईटी यूजी जल्द ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
15 सितंबर को जारी होगा CUET यूजी का रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा CUET यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट 15 सितंबर को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में लगभग 14.9 लाख उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमे 60 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई थी। एनटीए की तरफ से CUET यूजी परीक्षा का परिणाम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किए जाएँगे, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकेंगे।
एनटीए की नहीं होगी मेरिट लिस्ट तैयार करने में भूमिका
कॉमन युनिवेर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा के लिए एनटीए पहले ही 8 सितंबर को CUET यूजी आंसर की जारी कर चुका है, जिसमे छात्रों को 10 सितंबर तक CUET यूजी आंसर की के खिलाफ अपनी प्रतिक्रया भेजने और आपत्ति दर्ज करवाने का समय दिया गया था। इसके बाद आप एनटीए सीयूईटी यूजी 2022 के रिजल्ट के साथ इसकी आंसर की भी जारी करेगा साथ में प्रतियेक छात्रों का भी स्कोरकार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा, जिसे लेकर सीयूईटी की आधिकारिक अधिसूचना में एक बयान में कहा गया था की उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार करने में एनटीए की कोई भूमिका नहीं होगी।
DU UG Admission 2022: दिल्ली युनिवर्सिटी पोर्टल ओपन, admission.uod.ac.in पर चेक करें पूरी डिटेल्स
CUET UG Result 2022 ऐसे करें डाउनलोड
सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सीयूईटी की ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको CUET UG Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आप एग्जाम रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सीयूईटी यूजी 2022 का रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
- अब आप यहाँ से अपने सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।