CTET Admit Card 2023: एडमिट कार्ड जारी किया गया, 20 अगस्त से दो शिफ्ट में परीक्षा होगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सीटेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतज़ार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। 18 अगस्त के दिन सीबीएसई ने शिक्षक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। देशभर में परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त के दिन बहुत से केन्द्रो पर होना है।
सभी उम्मीदवारो का ऑनलाइन वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरुरी है चूँकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल होने की किसी को भी अनुमति नहीं मिल पायेगी। इस सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी साल 27 अप्रैल से 26 मई तक किये गए थे।
परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त के दिन होगा
सभी उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का एडमिट कार्ड अपने रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं दूसरी डिटेल्स से डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा का केंद्र एवं समय की जानकारी मौजूद होगी। प्रथम पाली में प्रातः 9:30 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में साय 2.30 बजे से 5 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। NTA ने इस परीक्षा के लिए सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण कर लिया है।
सीटेट परीक्षा में 2 पेपर्स होंगे
अभ्यर्थियों के सीटेट परीक्षा में 2 पेपर्स होंगे। पहला पेपर कक्षा 1 से कक्षा 5 तक शिक्षण करने की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए होगा। दूसरे पेपर में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक शिक्षण कार्य करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। यह सीटेट की परीक्षा उन सभी उम्मीदवारो को उत्तीर्ण करनी जरुरी होगी जोकि सेंट्रल स्कूल एवं नवोदय स्कूल में शिक्षक भर्ती का आवेदन करना चाहते है। इस टेस्ट को क्लियर किये बिना इन दोनों स्कूल में आवेदन करना नामुमकिन है।
OMR शीट पर ऑफलाइन परीक्षा होगी
20 अगस्त के दिन सीटेट परीक्षा को अभ्यर्थी OMR शीट पर देंगे। सभी अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड पर यानी पेन एवं पेपर से परीक्षा देंगे। पहला पेपर 150 मिनट और दूसरा पेपर भी इतने ही समय का होगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र का शहर जानना है।
सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाए।
- होम पेज पर “CTET Admit Card Download” के लिंक को चुने।
- मांगी जा आ रही डिटेल्स जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि को देकर “सब्मिट” करें।
- डिटेल्स सही होने पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
- इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड विकल्प से प्राप्त करके प्रिंट कर लें।
सीटीईटी परीक्षा के जरुरी नियम
अब सीटीईटी परीक्षा के लिए सभी तैयारियाँ हो चुकी है और परीक्षा बस होने ही वाली है। तो टेस्ट में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को कुछ बातो पर विशेष ध्यान देना होगा, ऐसा न करने पर उनको कुछ परिशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- सभी अभ्यर्थी परीक्षा में अपने साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जरूर लेकर आए। इसके लिए वे अपने साथ आधार कार्ड, डीएल, वोटर आईडी इत्यादि रख सकते है।
- एडमिट कार्ड में दिए समय के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर पहुँचाना है। देरी करने पर दस्तावेज़ होने पर भी किसी दशा में परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा।
- परीक्षा में आते समय अपने साथ स्मार्टवाच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर एवं दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लेकर आए। परीक्षा केंद्र में ये चीजे लाने पर उचित कार्यवाही हो सकती है।