Contract Employees Regularization: दिवाली पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 57 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी होंगे नियमित
संविदा कर्मचारियों को ओडिशा सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, राज्य के निवासियों को दीपावली का बड़ा तोहफा देते हुए सरकार ने प्रवेश में संविदा प्रथा को अंत करने का किया ऐलान, 57 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी होंगे नियमित।

Contract Employees Regularization: संविदा कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी जारी की है। इस दिवाली सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए संविदा प्रथा को खत्म करने का निर्णय लिया है, जी हाँ यानी अब से संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा। यह घोषणा ओडिशा सरकार की तरफ से प्रदेश में संविदा प्रथा को अंत करने के लिए की गई है, जिससे संविदा कर्मचारियों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है।
ओडिशा सरकार ने किया बड़ा ऐलान
दरअसल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने जन्मदिन से पहले प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए संविदा प्रथा का अंत करने की बात कही है। सरकार ने राज्य के निवासियों को दीपावली का बड़ा तोहफा देते हुए यह ऐलान किया है, की अब प्रदेश में कोई भी संविदा पर काम नहीं करेगा, इसके तहत अभी जितने भी कर्मचारी संविदा पर काम कर रहे हैं उन्हें जल्द ही नियमित कर दिया जाएगा। गौरतलब है की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई निर्णय लिए गए है, जिससे अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की तरफ से इस संबंध में रविवार को विधिवत विज्ञापित प्रकाशित की जाएगी।
57 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी होंगे नियमित
आपको बता दें नवीन पटनायक ने संविदा कर्मचारियों को लेकर दिवाली से पहले ऐलान करते हुए कहा है, की ओडिशा से हमेशा के लिए संविदा नियुक्ति प्रथा का अंत कर दिया गया है। इस घोषणा के बाद प्रदेश के अलग-अलग सरकारी संस्था में संविदा पर नियुक्त 57 हजार से अधिक कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी बनाया जाएगा। सरकार के इस फैसले से अब सरकार पर 1300 करोड़ रूपये का भार आएगा।
कर्मचारियों की रोशन हुई दिवाली
मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद से प्रदेश में मौजूद संविदा कर्मचारियों में जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है, दिवाली के ठीक पहले हुए इस ऐलान के बाद संविदा कर्मचारियों के नियमित होने की खुशखबरी से कर्मचारियों ने जश्न मानना शुरू कर दिया है।