मध्य प्रदेश विधानसभा इलेक्शन के लिए कॉंग्रेस ने 144 सदस्यों की उम्मीदवार लिस्ट जारी दी

17 नवंबर को एमपी विधानसभा इलेक्शन में वोटिंग होने वाली है और 3 दिसम्बर में इसके परिणाम घोषित होंगे। इस बार उसी की सरकार बनेगी जिसकी उम्मीदवार सूची मजबूत होगी। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पूरी तरह से इस तथ्य पर आकर टिक गई है कि किसके पर अच्छे उम्मीदवार है।

एमपी का चुनाव किन्ही वजहों से सुर्खियाँ बटोर रहे है चूँकि यहाँ पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच दोतरफा मुकाबला होगा। वैसे प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पूरी 230 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला कर दिया है। बीएसपी और समाजवादी पार्टी भी किन्ही सीटों पर हाथ आजमाती दिखेगी।

मध्य प्रदेश में पिछले 20 वर्षो से सत्ता पर आसीन बीजेपी ने ही सबसे पहले अपने उम्मीदवार लिस्ट की घोषणा की है। इस बार के विधानसभा इलेक्शन को बीजेपी ने बहुत से सांसद एवं कैबिनेट मिनिस्टर को लाकर काफी रोचक बनाया है।

शिवराज के सामने कॉंग्रेसी हनुमानजी

कॉंग्रेस की तरफ से एमपी, छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के लिए पहली उम्मीदवार लिस्ट घोषित हुई है। इस बार राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) छिंदवाड़ा से किस्मत आजमाते दिखेंगे। वर्तमान सीएम शिवराज चौहान के सामने कॉंग्रेस के विक्रम मास्ताल होने वाले है। मास्ताल (Vikram Mastal) साल 2008 की रामायण में हनुमानजी बने।

दीपक जोशी लिस्ट में नहीं

कॉंग्रेस ने हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल को मौका दिया है हालाँकि इसी सीट पर भाजपा को छोड़ने वाले दीपक जोशी कॉंग्रेस के लिए चाह रहे थे। दीपक भूतपूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोड़ी के सुपुत्र भी है और उन्होंने हाटपिपल्या से मनोज चौधरी को टिकट मिलने की नाराजगी के फलस्वरूप पार्टी छोड़ी थी और कॉंग्रेस में आए थे। फिर भी उम्मीदवार लिस्ट में नहीं है।

हम इलेक्शन के लिए एकदम तैयार – कमलनाथ

कॉंग्रेस पार्टी की उम्मीदवार लिस्ट के सामने आने के बाद पूर्व सीएम और कॉंग्रेसी नेता कमलनाथ ने कहा है कि हम इलेक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। उम्मीदवार लिस्ट के 65 उम्मीदवारो की आयु 50 वर्ष से भी कम है और इसमें 19 महिलाएँ भी है। अब बीजेपी के पास कुछ भी नहीं रह गया है और वे यह नहीं कह पाएंगे की वो इलेक्शन हार रहे है।

लिस्ट में सामान्य वर्ग के 47, अल्पसंख्यक के 6, अन्य पिछड़ा वर्ग के 39, अनुसूचित जाति के 22 एवं अनुसूचित जनजाति के 30 उम्मीदवार शामिल है।

mp-congress-list-1
mp-congress-list-1

जमीनी स्तर पर कार्य किया – आरिफ मसूद

कॉंग्रेस की ओर से भोपाल मध्य से चुनाव में उतर रहे आरिफ मसूद ने कहा है कि वो 5 साल तक जमीनी स्तर पर कार्य करने कारण से इस बार भी 2 दफा जीत चुके है। इसी वजह से इस बार भी पार्टी उन पर भरोसा कर रही है। उनके अनुसार यदि कैप्टन (कमलनाथ) लड़ता है तो पूरी टीम भी लेगी।

mp-congress-list-2
mp-congress-list-2

2018 में कॉंग्रेस ने 114 सीटे जीती

मध्य प्रदेश में शासन कर रही बीजेपी के तरफ से 130 सीटों पर उम्मीदवारो के नाम सामने आ चुके है। इस लिस्ट में कैबिनेट मन्त्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत अन्य नेताओ को इलेक्शन की उम्मीदवारी मिली है। हालाँकि पिछली बार के विधानसभा इलेक्शन में कॉंग्रेस को 230 सीटों में से 114 पर सफलता मिली थी और फिर उन्होंने गठबन्धन की सरकार भी बनाई थी।

mp-congress-list-3
mp-congress-list-3

यह भी पढ़ें :- बक्सर रेल हादसे में जाँच रिपोर्ट जारी हुई, 6 रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन के बेपटरी होने की बात कही

सिंधिया के स्पोर्ट से शिवराज सीएम बने

पिछले इलेक्शन में भाजपा को 109 सीटों पर सफलता जरूर मिल गई थी किन्तु ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण निर्मित हुए एक कॉंग्रेसी विरोधी धड़े ने कमलनाथ सरकार का कार्यकाल भी पूर्ण न होने दिया। इसके बड़ा मार्च 2020 में उनकी सरकार बर्खास्त हो गई थी। सिंधिया दल के स्पोर्ट से ही बीजेपी एवं शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) में सत्ता में आने का मौका मिला था।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।