CIBIL Score को बढ़ाने के लिए 5 बेस्ट तरीके: आज के दौर में, जब आप बैंक से कर्ज लेने की सोचते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट साख की तरह होता है। CIBIL Score एक अंकीय रेटिंग है जो दिखाता है कि आप अपने लोन या क्रेडिट कार्ड के बिल कितने ईमानदारी से और समय पर चुकाते हैं। ऐसे में, अगर आने समय पर पैसे नहीं चुकाएं, तो आपका CIBIL Score कम हो जाता है और यदि स्कोर कम है, तो बैंक आपको कर्ज देने में हिचकिचाहट दिखाते हैं या ब्याज दरें बढ़ा देते हैं। बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर एक तरह की मार्कशीट है जो दिखाती है कि आप अपने पैसे के मामले में कितने सचेत और जिम्मेदार हैं।
लेकिन चिंता न करें, हम आपको पांच ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने सिबिल स्कोर को ना सिर्फ सुधार सकते हैं बल्कि उसे बेहतरीन बना सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप अपने सिबिल स्कोर को ऊंचाईयों तक ले जा सकते हैं और लोन पाने की अपनी संभावनाओं को बेहतर कर सकते हैं। तो चलिए लेख के माध्यम से जानते हैं CIBIL Score को बढ़ाने के लिए 5 बेस्ट तरीकों की पूरी जानकारी।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कम रखें
आपके क्रेडिट कार्ड या लोन पर मिलने वाली सीमा का आप कितना उपयोग करते हैं, यह बात कंपनियां बड़े गौर से देखती हैं। यही है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो। यदि आप दी गई सीमा का केवल 30 प्रतिशत तक इस्तेमाल करते हैं, तो कंपनियां इसे अच्छा मानती हैं। लेकिन अगर आप सीमा का आधा या इससे भी ज्यादा खर्च कर देते हैं, तो यह दर्शाता है कि आपके खर्चे आपकी कमाई से ज्यादा हैं और आप कर्ज पर ज्यादा निर्भर हैं।
ज्वाइंट अकाउंट पर रखें नजर
अगर आपका कोई साझा बैंक खाता (ज्वाइंट अकाउंट) है, तो उसपर भी ध्यान रखें। कहीं ऐसा न हो कि साझेदार समय पर पैसा न जमा करे और आपके नाम पर बकाया रह जाए। ऐसी स्थिति में, आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है।
समय पर करें पूरा भुगतान
मोबाइल, पानी, बिजली या क्रेडिट कार्ड के बिल, जैसे जरूरी खर्चों की रकम हमेशा समय पर चुका दें और पूरी रकम अदा करने की कोशिश करें। अगर आप सिर्फ कम से कम भुगतान करते हैं, तो ये शुरुआत में तो सही लगेगा, पर बाद में इससे आपका कर्ज और भी महंगा पड़ सकता है और आपका CIBIL Score भी कम हो सकता है, इसलिए समय पर और पूरा भुगतान करने की आदत जरूर डालें।
एक बार में केवल एक जगह करें कर्ज का आवेदन
लोन के लिए यह बेहद ही जरुरी है की आप एक ही समय में बहुत सारी जगहों पर अर्जी न डालें। ये जल्दबाज़ी आपके क्रेडिट स्कोर, यानी कि वित्तीय रेटिंग को बिगाड़ सकती है। और हाँ, बार-बार अपना CIBIL Score चेक करने की भी आदत नहीं डालो। इससे उधार देने वाली कंपनियों को ये संदेह हो सकता है कि आप अपनी आर्थिक स्थिरता को लेकर निश्चिंत नहीं हो। याद रखें, समझदारी से कदम उठाने में ही भलाई है। एक एक कर के आवेदन करें और साथ में अपनी आर्थिक स्थिति का भी ख्याल रखें। इससे न सिर्फ आपका स्कोर अच्छा रहेगा बल्कि आपके लोन या क्रेडिट कार्ड के अनुरोध को मंजूरी मिलने के अवसर भी बढ़ेंगे।
क्रेडिट हिस्ट्री की साल में तीन बारे करें समीक्षा
अगर आपने कोई बैंक खाता या क्रेडिट कार्ड बंद करवाया हो, तो इस बात का भी ख्याल रखना कि वह जानकारी सिबिल रिपोर्ट में सही से अपडेट हो। ये सब करके आप अपनी वित्तीय साख को मजबूत बनाए रख सकते हैं और भविष्य में किसी भी तरह के लोन या क्रेडिट के लिए आवेदन करने पर आपके पास साफ-सुथरी वित्तीय इतिहास होगा जो आपको फायदा पहुंचाएगा।