कँगना रनौत और राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की भूतिया कॉमेडी मूवी चंद्रमुखी 2 रिलीज़ के दूसरे ही दिन फ्लॉप होने लगी। इस मूवी को गुरूवार को ही थिएटर्स में उतारा गया था और पहले ही दिन इसने 7.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन में सभी को फिल्म के कलेक्शन में तेज़ी आने की उम्मीदे थी किन्तु ऐसा हुआ नहीं और मूवी बॉक्स ऑफिस पर गिर पड़ी।
खबरों से मिल रहे फिल्म (Chandramukhi 2) की कमाई के ऑंकड़े बताते है कि इस मूवी ने दूसरे दिन मूवी ने मात्र 5.9 करोड़ की ही कमाई की है। मूवी के निर्माण में लगभग 60 करोड़ रुपए का बजट लगा है किन्तु इसने दो दिनों के बिज़नेस में 13 करोड़ 9 लाख रुपए का कलेक्शन ही किया है।
पहले वीकेंड पर निगाहें होंगी
अब अपने पहले ही वीकेंड में मूवी (Chandramukhi 2) में कुछ खास नहीं किया तो इस पर लगे बजट को भी वसूलना भारी पड़ सकता है। हालाँकि सोशल मिडिया पर मूवी को लेकर कुछ लोगो की ओर से अच्छे कमेंट जरूर मिल रहे है और अभी दर्शक कँगना (Kangana Ranaut) और राघव के काम की सराहना करते दिख रहे है।
गुरूवार को चंद्रमुखी के सामने ‘फुकरे 3’ और ‘द वैक्सीन वार’ भी आ चुकी है और अब फिल्म का आगे का सफर ज्यादा प्रतिस्पर्धा से भरा होने वाला है। चंद्रमुखी मूवी को एम एम कीरवाणी ने म्यूजिक दिया है और मूवी के बैकग्राउंड का संगीत काफी प्रभावित करने वाला है।
राघव ने अपनी खास छाप छोड़ी
फिल्म को पहले दिन में दर्शको को ठीक-ठाक प्यार मिला है और राघव हमेशा की ही तरह से लोगो को काफी पसन्द भी आर रहे है उनकी कॉमेडी की टाइमिंग, अभिनय और संवाद करने का अन्दाज बहुत अच्छा है। दर्शको के सामने कंगना के चंद्रमुखी अवतार का आना भी एक खास अनुभव रहेगा।
राघव को रजनीकान्त का आशीर्वाद
चंद्रमुखी 2 के रिलीज़ होने से पहले सुपरस्टार रजनीकान्त राघव के घर पहुँचे और गले लगकर शुभकामनाएँ दी। राघव ने भी रजनी को उनकी जेलर मूवी के लिए बधाई दी है जोकि 650 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वीडियो में राघव अपने गुरु रजनीकांत के पैर छूते दिख रहे है।
तमिल, तेलुगु और हिंदी में प्रदर्शन
चंद्रमुखी को तमिल वर्जन के साथ ही तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज़ किया गया है और लोगो ने इन सभी वर्जन को लेकर अच्छी प्रतिक्रियाएँ ही दिन है। इस प्रकार से अपनी शुरुआत में ही ये मूवी काफी अच्छा करने के संकेत दे रही थी। इसी वजह से फिल्म निर्माता वीकेंड में फिल्म के अच्छे कलेक्शन को लेकर आशावान जरूर दिख रहे है।
द वैक्सीन वार का प्रदर्शन जाने
द वैक्सीन वॉर को वो ओपनिंग नहीं मिल पाई है जिसकी सभी लोग उम्मीदे लगा रहे थे। कोरोना महामारी के टीके को बनाने की स्टोरी को दर्शाती ये मूवी पहले ही दिन 2 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। अभी कुछ दिन इस मूवी के प्रदर्शन को लेकर तस्वीर साफ़ होने लगेगी। इससे पहले भी द कश्मीर फाइल्स भी शुरू में कम स्पीड के बाद हिट होने लगी थी।
यह भी पढ़ें :- कोरोना की जंग में भारतीय वैज्ञानिको के जीत की कहानी, मूवी में नाना पाटेकर की जबरदस्त एक्टिंग
फुकरे 3 को फैन्स फॉलोविंग का फायदा
इसी बीच मृगदीप लाम्बा के निर्देशन में तैयार हुई मूवी फुकरे 3 भी दर्शको के सामने आई है और फुकरे की पहले से ही फैंस फॉलोविंग अच्छी-खासी है। मूवी में हनी, चूचा, पंडित जी, लाली एवं भोली पंजाबन फिर से लोगो को हँसाने आ रहे है। फिल्म का ये प्रभाव रहा है कि इसके लिए 2.15 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है जोकि आने वाले अच्छे समय की खबर देती है।