CGPSC PCS 2022: 189 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पीसीएस का नोटिफिकेशन जारी, 1 दिसंबर से आवेदन शुरू
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की और से अपनी ऑफिसियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर राज्य सेवा परीक्षा 2022 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी।

CGPSC PCS 2022: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकार नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आए हैं, बता दें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य के विभिन्न विभागों में 189 पदों को भरा जाएगा। पीसीएस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी और 20 दिसंबर तक चलेगी, जिसमे आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
सीजीपीएससी पीसीएस भर्ती 2022
सीजीपीएससी की और से राज्य सेवा परीक्षा भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार कुल 189 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में नायब तहसीलदार के सबसे ज्यादा पद है वहीं डीएसपी का एक भी पद नहीं है, इस बार रिक्तियों में क्लास टू के पदों को शामिल किया गया है। जिसमे आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी, वहीं 21 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2022 तक आवेदन में त्रुटि सुधार किया जा सकता है, इसके बाद 500 रूपये फीस के साथ सुधार 23 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अधिसूचना 2022 के अनुसार, सीजीपीएससी 12 फरवरी, 2023 को छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 आयोजित करेगा, जबकि सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 11-14 मई तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन की योजना बना रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है की वह आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड की जांच अवश्य कर लें।
SSC CGL Admit Card 2022: एसएससी सीजीएल टियर-1 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
रिक्तियां विवरण
- डिप्टी कलेक्टर – 15
- राज्य वित्तीय सेवा आधकारी – 4
- जेल अधीक्षक – 16
- खाद अधिकारी/सहायक संचालतक – 2
- जिला आबकारी अधिकारी – 2
- सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी – 1
- सहायक संचालक राज्य संपरीक्षा – 5
- जिला पंजीयक – 1
- राज्य कर सहायक आयुक्त – 7
- अधीक्षक जिला जेल – 3
- रोजगार अधिकारी – 1
- बाल विकास परियोजना अधिकारी – 9
- लोक सेवा अधिकारी – 26
- आबकारी उप निरीक्षक के – 11
- सहायक निरीक्षक – 16
- सहायक जेल निरीक्षक – 16
- 40 पद क्लास टू के हैं।
सीजीपीएससी भर्ती योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा – भर्ती के लिए आवेदन की आयु सीमा 21 से 30 साल है, राज्य के नागरिकों के लिए आयु सीमा 21 साल से 35 साल तय की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षण प्राप्त उम्मीदवार 45 साल की आयु सीमा तक आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
सीजीपीएससी पीसीएस परीक्षा में तीन राउंड होते हैं जिसमे – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार राउंड होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर शामिल होंगे – सामान्य अध्ययन और एप्टीट्यूड टेस्ट और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए छत्तीसगढ़ के निवासियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।