एजुकेशन

CBSE Single Girl Child Scholarship: स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, हर महीने मिलेंगे 500 रूपये

सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2022 हेतु सीबीएससी ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, वह माता-पिता जिनकी सिंगल गर्ल चाइल्ड है वह योजना का लाभ उठा सकते हैं, स्कॉलरशिप और नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2022 है।

CBSE Single Girl Child Scholarship: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस स्कीम का लाभ वह माता-पिता जिनकी सिंगल गर्ल चाइल्ड है और वह 10 वीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुकी है उसे मिल सकेगा, जिसके लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप और पिछले साल दी गई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के नवीनीकरण दोनों के लिए सीबीएससी ने आवेदन मांगे हैं। स्कॉलरशिप और नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2022 है, जिसका लाभ लेने के लिए योग्य छात्राएँ सीबीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 स्कीम और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2021 नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू

सीबीएससी की और से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा में बढ़ावा देना है, जिससे छात्राएँ अपनी शिक्षा पूरी कर आत्मनिर्भर हो सकेंगी। इस स्कॉलरशिप में आवेदन और नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 14 नवंबर 2022 निर्धारित है। जिससे आवेदन के इच्छुक व योगय छात्राओं को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।

स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

आपको बता दे सीबीएससी की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उन छात्राओं को दिया जाता है, जो सीबीएससी या सीबीएससी के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ती है और अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। इसके साथ ही उस छात्रा ने पहले पाँच विषयों में 60% अंकों के साथ कक्षा 10 वीं की शिक्षा उत्तीर्ण की है।

Ration Card Rules: इन परिस्थितियों में रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, जाने सरकार के नए नियम

इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के तहत ऐसी छात्राएँ जो अपने माता-पिता की अकेली संतान है, उन्हें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने पर बैंक खातों में दो साल के लिए प्रति माह 500 रूपये मिलेंगे। इसके लिए ध्यान रहें छात्राओं की मासिक ट्यूशन फीस 1500 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए , अगले साल स्कॉलरशिप को 10 प्रतिशत तक बढ़ाने की संभावनाएँ हैं। सीबीएससी स्कॉलरशिप को कक्षा 11 के सफल समापन के बाद एक वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत किया जाना चाहिए। नवीनीकरण अगली कक्षा में पदोन्नति पर निर्भर करेगा, लेकिन इसके लिए यह आवश्यक है की छात्रा द्वारा 11 वीं की परीक्षा में कुल मिलाकर 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो।

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप ऐसे करें आवेदन

स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • सबसे पहले आप सीबीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और स्कॉलरशिप के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद “दिशानिर्देश और आवेदन पत्र 2022 / ऑनलाइन आवेदन करे” ढूँढें।
  • अब नए पेज पर आवेदन के लिए ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022’ या “नवीनीकरण के लिए दसवीं कक्षा की एकल बालिका के लिए सीबीएससी मैरिट छात्रवृत्ति योजना” पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन भरने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर उसे जमा करने के लिए सभी विवरण की जाँच कर लें।
  • अब फॉर्म जमा करने के बाद, स्कूलों को छात्र के SGCS-X आवेदन को सत्यापित करना होगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
Sports News: नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की क़िस्त Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल! सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप