CBSE Board Exam Date Sheet 2023: सीबीएससी 10 वीं और 12 वीं की डेटशीट cbse.gov.in पर होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 वीं और 12 वीं की डेटशीट जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उम्मीद की जा रही है की परीक्षा की डेटशीट नवंबर के दूसरे सप्ताह जारी की जाएगी।

CBSE Board Exam Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर कक्षा 10 वीं और 12 वीं की डेटशीट जारी की जाएगी। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जो डेटशीट के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह डेटशीट जारी होने के बाद इसे वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार, बोर्ड फरवरी से मार्च के महीनों में 10 वीं-12 वीं की परीक्षाएं आयोजित करेगा, जिसके लिए बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों के लिए दोनों परीक्षाओं के टाइम टेबल जल्द जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है।
सीबीएससी बोर्ड डेटशीट इस दिन होगी जारी
सीबीएससी बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक बोर्ड एग्जाम की डेटशीट नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है। बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट का इंतजार कर रहे छात्रों की तैयारी को बेहतर करने के लिए सीबीएससी ने पहले ही कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं, जिसे छात्र ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें पिछले साल के विपरीत, सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 2023 अब एक बार आयोजित की जाएगी। जिसके लिए बोर्ड जल्द ही परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा, हालाँकि इसके लिए बोर्ड ने सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मिल रह जानकारी के मुताबिक परीक्षा की डेटशीट इस महीने के दूसरे हफ्ते तक जारी हो सकती है।
CBSE 2023 कब होगी बोर्ड परीक्षा
बता दें सीबीएससी बोर्ड की 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन एक जनवरी से शुरू होगा, वहीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से मार्च तक आयोजित की जानी है। इसके साथ ही सीबीएससी परीक्षाएं अब से एक बार ही आयोजित की जाएगी। बीते साल कोविड-19 महामारी की वजह से इसे दो टर्म में आयोजित किया गया था। इसके साथ ही परीक्षा के सिलेबस में भी बदलाव कर दिया गया था। वहीं, अब सीबीएससी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 100 फीसदी सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे।
सीबीएससी बोर्ड एग्जाम डेटशीट ऐसे करें डाउनलोड
सीबीएससी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
- डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर सीबीएससी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम 2023 डेटशीट के लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर टाइम टेबल का एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप पीडीएफ को चेक करके इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आप परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।