CAT Result 2022 Out: आईआईएम कैट का रिजल्ट पर जारी, 11 छात्रों ने किया टॉप, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), बैंगलोर की तरफ से कैट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं, इस वर्ष 11 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं।

CAT Result 2022 Out: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), बैंगलोर ने आज यानी 21 दिसंबर, 2022 को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है, इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट IIM CAT की ऑफिसियल वेबसाइट iimcat.ac.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रेजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की जरुरत होगी। इस वर्ष कैट परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 27 नवंबर, 2022 में किया गया था, जिसमे 11 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं, इस लिस्ट में एक भी लड़की नहीं हैं।
इस वर्ष जिन 11 छात्रों परसेंटाइल मिला है, उनमे 2-2 अभियर्थी दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना के हैं और एक-एक अभियार्थी गुजरात, हरियाणा, केरल, एमपी और यूपी से हैं। इस परीक्षा में 22 अभियर्थियों को 99.99 परसेंटाइल मिला है, इनमे 21 लड़के और एक लड़की है। इस वर्ष 90 नॉन आईआईएम संस्थान अपने मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले कैट 2022 स्कोर के माध्यम से देंगे।
आईआईएम कैट रिजल्ट 2022 जारी
आईआईएम कैट परीक्षा का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी हो गया है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र जिन्होंने कैट कटऑफ से अधिक मार्क्स हासिल किए होंगे, उन्हें लिखित एप्टीट्यूड टेस्ट (डब्ल्यूएटी), ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) राउंड के लिए बुलाया जाएगा। आईआईएम बैंगलोर की और से आयोजित इस कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा में परीक्षा कमेटी ने परीक्षा के दो सवालों को हटाने का फैसला किया था। दो सवाल डेटा इंटरप्रेटेंशन और लॉजिकल रीजनिंग के शिफ्ट-2 और शिफ्ट-3 के थे, इन सवालों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। बता दें आईआईएम संस्थानों के अलावा इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए एफएमएस, एमडीआई, एनआईटीआईई में भी दाखिला मिलता है।
CAT Result 2022 ऐसे करें डाउनलोड
कैट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको आईआईएम कैट रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप रिजल्ट को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।