हमारे देश में टेक्सटाइल इंजीनियरिंग सेक्टर करियर के मामले में काफी पुराना और जरुरी क्षेत्र है। एक शोध आधारित सेक्टर होने के कारण इसमें हमेशा नयी चीजों के परिष्कार की जरुरत रहती है। एक समय में कपडा मानव के तन ढकने का साधन था किन्तु आज के समय में ये फैशन की वस्तु हो गया है।
जो लोग भी इस सेक्टर (Textile Engineering) में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हो वो टेक्सटाइल इंजीनियरिंग से अपने जीवन को नया मोड़ दे सकते है। इस ब्राँच में मुख्यरूप से डिजाइनिंग का ही कण्ट्रोल दिखता है किन्तु इसमें डिज़ाइन की अच्छी गुणवत्ता भी इंजीनियरिंग से ही पाई जा सकती है और ऐसे इंजिनीयर्स की भारी डिमांड भी रहती है।
टैक्सटाइल सेक्टर में कुछ खास भागो में कुशल इंजीनियर्स की डिमांड है जैसे प्रॉसेसिंग, फैब्रिक मेकिंग और डिज़ाइन, R&D, प्रोडक्शन कण्ट्रोल, तकनीकी बिक्री आदि। ये सभी क्षेत्र अच्छे करियर की गारण्टी देते है।
विभिन्न क्षेत्रों के उत्पाद बनाने होंगे
टेक्सटाइल सेक्टर में डिज़ाइन से लेकर नियंत्रण तक और प्रोडक्ट के निर्माण की पूर्ण प्रोसेस की जानकारी लेनी होती है। इसका मतलब है कि यहाँ पर कपडा डिज़ाइन एवं निर्माण को लेकर पढ़ाई होती है।
एक पेशेवर टेक्सटाइल तकनीशियन का कार्य अपैरल, सहयोग, शिपिंग, रक्षा, निर्माण, ऑटोमेटिव, चिकित्सा, पेपर बनाना, फ़ूड फर्नीचर, एयरोस्पेस, हार्टिकल्चर, आर्किटेक्ट, माइनिंग, कृषि आदि में प्रयोग में आने वाले उत्पाद का निर्माण करना है।
जरुरी योग्यताएँ
सबसे पहले तो उम्मीदवार को इस सेक्टर में इंजीनियरिंग करने के लिए बारहवीं स्तर पर फिज़िक्स, गणित एवं केमिस्ट्री की पढ़ाई करनी है। इस वर्ग के साथ ही उम्मीदवार इंजीनियरिंग में टेक्सटाइल ब्राँच को चुन सकते है। यदि दसवीं स्तर पर विज्ञान की पढ़ाई की है तो टेक्सटाइल टेक्नोलोजी एवं इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते है।
संस्थान एवं कॉलेज की जानकारी
आज देशभर में बहुत से पॉलिटेक्निक संस्थान एवं कॉलेज टेक्सटाइल में ग्रेजुएशन डिग्री की पढ़ाई करवा रहे है। कुछ कॉलेज में JEE के स्कोर के आधार पर ही प्रवेश संभव होता है।
बेहतर डिग्री कोर्स को चुने
जो उम्मीदवार टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में बीटेक की चार वर्षीय डिग्री करते है उनको प्रयोगात्मक जानकारी एवं लैब की पढ़ाई का अवसर मिलता है। किन्तु बीई (टेक्सटाइल इंजीनियरिंग) के अंतर्गत थियोरी बेस पढ़ाई में ये सुविधा नहीं रहती है।
मिलने वाला वेतनमान
यदि इस सेक्टर (Textile Engineering)में इंजीनियर को मिलने वाली सैलरी को देखे तो करिअर शुरू करने पर 5 से 7 लाख का सलाना वेतन तो एकदम में मिल सकता है। और यदि IIT जैसी उच्च संस्थान से डिग्री प्राप्त की हो तो बाजार में शुरू से ही अच्छे वेतन की जॉब मिल सकती है। करियर शुरू करने के 5 वर्षो बाद बड़ी आसानी से ये वेतन दुगना हो जायेगा।
उच्च शिक्षा के अवसर
- टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में स्नातक स्तर की डिग्री लेने के बाद उच्च शिक्षा के भी अवसर रहते है। आगे की डिग्री को एमटेक कहते है जोकि 2 वर्षो की अवधि की रहती है।
- एमटेक की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद इसी सेक्टर में डॉक्टोरल की डिग्री की प्राप्त कर सकते है जोकि सामान्यतया 1 से 2 साल के समय में पूर्ण हो जाती है।

यह भी पढ़ें :- 30 वर्ष के पार होने पर इन सरकारी नौकरियों में प्रयास कर सकते है
देश के प्रमुख टेक्सटाइल इंजीनियरिंग संस्थान
- आईआईटी: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली
- एलडी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, गुजरात
- कॉलेज ऑफ़ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, पश्चिम बंगाल
- एसएसएम इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्सटाइल टैक्नोलॉजी एंड पॉलिटेक्निक कॉलेज, तमिलनाडु
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई, महाराष्ट्र
- बेन्नारी अम्मन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, उड़ीसा
- जैल सिंह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पंजाब
- बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल
- कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, पश्चिम बंगाल