कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ बताया, भारत ने आरोपों को नकारा
Canada Blame Indian Govt: भारत सरकार ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो के द्वारा खालिस्तानी आतंकी जगदीप सिंह निज्जर की हत्या में संलिप्त होने के आरोपों को नकारा है।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भारत पर खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे होने के आरोप लगाए है। उनके इस आरोप को भारत सरकार ने गलत कहा है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोपों पर कहा है कि कनाडा में हुई किसी भी हिंसा से जुड़े कामो में भारत सरकार के होने की बात एकदम बेबुनियाद और प्रेरित है।
भारत का इस मामले में कहना है कि इस प्रकार की बयानबाज़ी खालिस्तान समर्थक चरमपंथी एवं आतंकवादियों पर से ध्यान हटाने का प्रयास है। कनाडा इस प्रकार के लोगो को पनाह दे रहा है और भारत की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखण्डता को नुकसान पहुँचा रहा है। इस विषय पर कनाडा सरकार की निष्क्रियता काफी समय से लगातार चिंतित है।
कनाडाई पीएम ने भारत पर आरोप लगाए
विदेश से आ रही खबरों के अनुसार, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने सोमवार के दिन भारत सरकार पर निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) का मर्डर करने के सीधे आरोप लगाए है। उनके मुताबिक़ कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों के पास ऐसे कारण मौजूद है कि भारतीय सरकार के एजेंटो ने ही निज्जर को मारा है।
उनका जोर इस बात पर है कि कनाडा की जमीन पर उनके किसी भी नागरिक को मारने के प्रयास में संलिप्त होना स्वीकार्य नहीं होगा।
पीएम मोदी पर आरोप लगाना गलत
कनाडा में राजनैतिक व्यक्तियों के इस प्रकार के लोगो को लेकर सहानुभूति जताना बहुत चिंताजनक मामला है। कनाडा में मर्डर, मानव तस्करी एवं ग्रुप क्राइम जैसे दूसरे गैर-क़ानूनी काम कोई नयी बात नहीं है। इस प्रकार से भारत ने कनाडा के पीएम के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोप को नकार दिया है।
एमईए ने कहा है, ‘ हम भारत सरकार को इस प्रकार के कामो से संलग्न होने के किसी प्रकार की कोशिश को नहीं स्वीकारते है। साथ ही कनाडाई सरकार से अपने देश में एक्टिव भारत विरोधी तत्वों के विरुद्ध जल्दी एवं उचित वैध कार्यवाही का भी आग्रह रखते है।
भारत के राजनायिक को बाहर किया
कनाडा और भारत के सम्बन्ध निचले स्तर पर पहुँचने लगे है और पीएम ट्रुडो ने जानकारी दी है कि भारत के एक दूसरे वरिष्ठ राजनायिक को कनाडा से बाहर जाने का आदेश दिया है। इससे दोनों देशों में तनाव भी काफी बढ़ चुका है। अब ओटावा के भारतीय राजनायिक के बाहर निकालने पर भारत भी प्रतिक्रिया में कनाडा के राजनायिक को नीला सकता है।
सांसद जगदीप के भारत पर आरोप
कनाडा के 2019 में हुए इलेक्शन में जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने 24 सीट जीती थी। उनकी सीटों के कारण ही जस्टिन ट्रुडो कनाडा के पीएम बने थे। अब सांसद जगमीत पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर बयान दे रहा है। हाउस ऑफ कॉमन्स में जगमीत ने कहा है कि भारतीय सरकार के एजेंट ने ही हरदीप सिंह निज्जर का मर्डर किया है जोकि कनाडा में मारा गया कनाडा का नागरिक था।
अपने वीडियों में जगदीप (Jagmeet Singh) ने कहा है – ‘भारत सरकार वहाँ काफी जुल्म है किन्तु हमें कनाडा में कोई खतरा नहीं है। मैं कहूँगा मेरी जितनी ताकत है मैं इस मामले में जस्टिस मिलने तक नहीं हटूंगा। मेरा कनाडा के लोगो से वादा है कि नरेंद्र मोदी को जवाबदेह साबित करने जस्टिस की खोज में कोई कसर नहीं रहने दूंगा।
यह भी जाने :- eCourt Case Status: ऐसे चेक करें कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन, घर बैठे
हरदीप सिंह निज्जर को जाने
इस साल के जून महीने में खालिस्तान के प्रमुख नेता हरदीप सिंह निज्जर को गोली से मारने की खबर आई थी। वह कनाडा के एक गुरद्वारे गुरु नानक सिख गुरुद्वारा का अध्यक्ष था और इसी गुरुद्वारे के पास उसको 2 अज्ञात लोगो ने गोली मारी थी।
भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी NIA ने भी निज्जर को भगौड़ा करार किया था। निज्जर कनाडा में सिखो के चरणपंथी संघठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का मुख्य व्यक्ति था और खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स एक भी मुख्य चेहरा था।