बुधवार रात्रि को दिल्ली के आनन्द विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या के लिए निकली यात्रियों से भरी ट्रेन (North East Rail) का एक्सीडेंट हो गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 4 नागरिको के मरने की पुष्टि हुई है और 100 के करीबन लोग चोटिल भी हुए है।
हादसे में हताहत हुए लोगो को हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। ट्रेन में सफर कर रहे लोगो के अनुसार वे लोग सोने को जा ही रहे थे कि एक जोरदार झटका लगा और पटरियाँ उखड गई।
नार्थ ईस्ट रेल का बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास एक्सीडेंट हुआ है। इस खतरनाक हादसे में रेल की साड़ी बोगियाँ ट्रैक से उतर गई और 2 बोगियाँ तो एकदम से पलट भी गई। हादसे में जान गंवाने वालो में एक माँ सहित 8 वर्ष की बच्ची भी है। बाकी मरने वालो में 2 पुरुष है।
बक्सर के डीएम ने रेस्क्यू किया
इस ट्रेन ऑक्सिडेंट को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar)के जानकारी दी है कि दानापुर रेल मण्डल के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप ही रात्रि के 9:35 बजे दिल्ली से आ रही ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में रेल की 21 बोगियाँ ट्रैक से उतर गई है।
बक्सर जिले के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल (Anshul Aggarwal) ने भी हादसे की सूचना मिलते ही हादसे के स्थान पर पहुँचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। अभी हादसे के कारण से अप एवं डाउन ट्रैक पूर्णतया बन्द किया गया है। इस रेल हादसे को लेकर कटिहार रेल मण्डल ने भी हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
10 से 15 मिनट तक झटके लगे
हादसे के गवाह रहे लोग इसको काफी भीषण हादसा कह रहे है। उनके मुताबिक़ ट्रेन की AC वाली कोच में ज्यादातर यात्री सो चुके थे और कुछ सोने जा ही रहे थे। उसी समय रेल से झटके लगने लगे और यात्री अपनी बर्थ से गिरने लगे। 10 से 15 मिंटो तक ये झटके लगते रहे और ट्रेन की बोगियाँ पटरी से उतर गई।
ट्रेन के गार्ड विजय कुमार के अनुसार वो 9 बजे के आसपास का समय था और वे अपनी सीट पर बैठे पेपर वर्क कर रहे थे। इसी समय उनको अचानक से झटके लगने लगे और फिर वे सीट से दूर गिर गए। गाडी की स्पीड 100 किमी के करीब रही होगी। मेरे खड़े होने तक ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी थी।
जान बचाना प्राथमिकता रहे – तेजस्वी
इस भीषण रेल हादसे को लेकर बिहार राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी एक्स खाते पर वीडियो पोस्ट किया है। वे कहते है कि दिल्ली से कामाख्या जाने वाली रेल का बक्सर के नजदीक एक्सीडेंट हुआ है। हमने स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग एवं अधिकारियो से बातचीत की है। आसपास के हॉस्पिटल में अलर्ट किया गया है और हमारी प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगो की जान बचाना रहेगी।
स्थानीय लोगो को तेज़ आवाज और धुंआ दिखा
हादसे के पास रहे रहे स्थानीय लोगो ने जानकारी दी है कि ये रेल सामान्य स्पीड से ही आ रही थी कि एकदम से तेज़ आवाज हुई, जिसके बाद गाडी से काफी सारा धुंआ भी आने लगा। लोगो का कहना है जैसे ही उनको इस हादसे की आवाज मिली वो एकदम से मदद करने के लिए वहाँ भागे। वहाँ देखने पर पता चला कि रेल पटरी से उतर गई है और AC वाले कोच को सर्वाधिक नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें :- Top 10 Expressways in India : ये हैं भारत के टॉप 10 एक्सप्रेसवे, देखें लिस्ट
#WATCH पटना: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक मृतक बिहार का रहने वाला था। हम सभी की सहायता करेंगे। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए… pic.twitter.com/nVArA81sZT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
सीएम नीतीश कुमार मुआवजा देंगे
इस ट्रेन हादसे को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा है कि हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही वहाँ पर रेस्क्यू मिशन शुरू किया गया। घटना में मरे 4 लोगो में से 1 व्यक्ति बिहार का भी है। जान गंवाने वालो को 4-4 लाख रुपए एवं हताहत हुए लोगो को 50-50 हजार रूपये की राशि मिलेगी।