10 लाख के बजट से ऋषिकेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करें

आमतौर पर ये धारणा है कि डेस्टिनेशन वेडिंग करना काफी महँगा रहता है किन्तु ये बात एकदम ही गलत है। किसी के लिए भी 10 लाख रुपए के बजट में ही अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करना मुमकिन है। 

पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड का ऋषिकेश शहर अपनी खूबसूरती के लिए विश्वविख्यात है। सालभर भारी संख्या लोग ट्रेवल करने आते हैं चूँकि यहाँ पर घूमने-फिरने लायक बहुत से स्थान हैं। इस प्रकार से ये स्पॉट डेस्टिनेशन वेडिंग जैसे काम के लिए काफी परफेक्ट बनती जा रही है।

इस साल जो लोग भी कम बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग (destination wedding) कर रहे हो तो उनको ऋषिकेश में 10 लाख रुपए से भी कम बजट में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ का मौका हैं। ऋषिकेश को अपनी खूबसूरती को लेकर खासी प्रसिद्धि मिली हुई है और ये डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी सर्वोत्तम ऑप्शन बना हुआ है।

डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग

इस जगह पर विभिन्न आकर्षक जगहें हैं जोकि किसी की भी मैरिज को विशेष बनाने की क्षमता रखते हैं। जो भी लोग अपनी शादी को सीमित बजट (Budget Wedding) में करने वाले हो वे कुछ सुझाव को देखें –

लोकेशन कर लें फाइनल

डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग में आपने सबसे पहले तो लोकेशन का नाम फाइनल करना होता है। शादी के सीजन की शुरुआत होने से पहले ही यदि इस काम (wedding location) को कर लेने पर काफी पैसो की भी बच होगी। यहाँ प्रयास करे कि अपने बजट में आ जाने वाली लोकेशन को ही फाइनल करें।

ऋषिकेश में इस समय पर बहुत से लेविस रेजाट उपलब्ध है इनमे से 1 लाख तक के ही बजट वाले रिजॅाट की बुकिंग करना अच्छा रहेगा। यहाँ यह प्रयास करे कि अपनी शादी के लिए सिर्फ एक ही दिन की बुकिंग हो। ऐसे में आराम से दिन में मेहंदी, महिला संगीत और रात्रि में शादी का प्रोगाम हो जायेगा।

खाने की लिस्ट फाइनल करें

एक सही लोकेशन को चुनने के बाद खाने को लेकर भी उसी रेजार्ट में डील करना उचित होगा। डेस्टिनेशन वेडिंग के करने वाले लोगो को इन सभी बातो में ही बहुत सी दिक्क़ते होने लगती है। ऐसी दशा में किसी भी बात को अपने आप से ही करने का विचार न करें चूँकि एक नई जगह पर किसी को भी अधिक बातो की नॉलेज नहीं होती।

इसीलिए ऐसी स्थिति में रेजार्ट वाले से ही खाने का अरेन्जमेन्ट (food list) करने की सलाह दी जाती है। सही बजट में शादी के फंशन को निपटाना हो तो वेजिटेरियन खाने का चुनाव सही रहेगा चूँकि ये आपके अपने लाखों रुपये बचाएंगे।

सीमित गेस्ट को ही बुलाए

डेस्टिनेशन वेडिंग में खर्चे को कम करने में सीमित गेस्ट को ही बुलाना बेहतर होता है। आपके जितने गेस्ट आएंगे उनको रखने का खर्च भी उतना बढ़ने लगेगा। इस वजह से ये प्रयास रखे कि सीमित गेस्ट ही आए।

इस तरह की शादी को करने पर डेस्टिनेशन वेडिंग में लगभग 50 से 60 गेस्ट को ही बुलाना ठीक है। इस प्रकार से आपको शादी का खर्च भी कम आएगा और यह शादी 10 लाख रुपए में ही कर सकेंगे।

Budget Wedding
Budget Wedding

यह भी पढ़ें :- Relationship Tips: ये संकेत दर्शाते है कि इमोशनली कितना सेफ है?

ऋषिकेश के कुछ खास रिजॉर्ट 

  • ताज ऋषिकेश 
  • अलोहा ऑन द गंगा
  • डिवाइन रिज़ॉर्ट और स्पा
  • मामि गंगे 

यह ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी रिजॉर्ट गंगा नदी के पास ही है। इस स्थिति में दिन के समाय में में शादी को लेकर काफी अच्छे वेडिंग शूट हो सकते हैं। यहाँ ये प्रयास करें कि शादी को दिन के वक्त ही करें जिससे शादी की फोटो भी अच्छी आ जाए। 

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।