न्यूज़

BSNL 5g लांच – बीएसएनएल ने किया 5g सर्विस का एलान, इस दिन से शुरू होगी सेवाएं शुरू

सरकारी उपक्रम BSNL बहुत जल्द ही अपनी 5G सर्विस को शुरू करके टेलीकॉम सेक्टर में अपनी स्थिति को दुरुस्त करने की तैयारी कर रहा है। देश के दूरसंचार मंत्री अश्विन वैष्णव ने बीएसएनएल की 4G एवं 5G सेवाओं किए लॉन्च होने की जानकारी दी है। अगले वर्ष के अगस्त महीने तक सस्ते दामों पर 5G सेवाएं मिलने की उम्मीदे है।

देश के सबसे ज्यादा उपभोक्ता रखने वाले दो टेलीकॉम ऑपरेटस रिलायंस जियो और एयरटेल ने 5G सर्विसेज को देना शुरू कर दिया है। अब साल 2024 देशभर में सेवा के विस्तार की उम्मीदें है। इसी कड़ी में BSNL ने भी BSNL 5g सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा की है। देश के दूरसंचार मंत्री अश्विन वैष्णव (Ashwin Vaishnav) ने जानकारी दी है कि सरकारी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी बीएसएनएल ने जनवरी 2023 में 5G सेवाओं की शुरुआत करने की तैयारी कर ली है। सरकार बीएसएनएल की स्थिति को सुधारना चाहती है।

देश में बहुत सी निजी टेलीकॉम कंपनी का राज कायम होने के बाद BSNL बाजार में कुछ पिछड़ सी गयी है। लेकिन अब अपनी 4G एवं 5G सेवाओं की लॉन्चिंग से फिर से कम्पटीशन में उतर रही है। मंत्री अश्विन के अनुसार भविष्य के 6 महीनों में देश के 200 से ज्यादा शहरों में 5G सेविसेस मिलने लगेगी। इसके बाद 2 ही सालों में देश के 80 से 90 प्रतिशत भाग में 5G सेवाएँ देना का प्रयास होगा।

अगले साल बीएसएनएल की 5G सेवा

मंत्री अश्विन वैष्णव ने 5G सेवाओं के लॉन्च प्लान की भी घोषणा की और बताया कि कंपनी अगले साल अगस्त तक 5G सेवाएँ लॉन्च कर सकती है। इसके पहले खबरे थी कि BSNL इन-हाउस टेक्नोलॉजी की सहायता से 4G एवं 5G सेवाओं को लाने की दिशा में काम कर रहा है। इस काम के लिए टाटा कंसल्टैंसी सेविसेस (TCS) एवं सरकारी संस्थान सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलेमेट्रिक्स (C-Dot) से BSNL को स्वदेशी 4G कोर तकनीक को लाने में सहायता मिलेगी। बीएसएनएल ने बीटा परीक्षण के सफल हो जाने के बाद 15 अगस्त 2023 में 5G सेवाओं के लाने की बात कही है।

5G सेवा क्या होती है?

सरल शब्दों में कहे तो 5G सर्वाधिक मॉडर्न लेवल का टेलीकॉम नेटवर्क है। इसके द्वारा ग्राहकों को तेज़ इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसके काम की विश्वसनियता और अधिक होगी और ये पहले के मुकाबले अधिक नेटवर्क को सम्हालने की शक्ति होगी। इसकी सेवा अधिक क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ उपलब्ध रहेगी और अनुभव अधिक यूजर फ्रेंडली रहने वाला है। 5G नेटवर्क की सबसे अच्छी बात यह है कि ये निचले स्तर की फ्रीक्वेंसी के बैंड के साथ-साथ हाई स्तर के बैंड वेव पर सेवा दे सकता है। इसकी नेटवर्क सेवा ज्यादा ब्रॉड और तेज गति की होगी।

यह भी पढ़ें :- <strong>सिर्फ 1,799 रुपये में पूरे साल फ्री Unlimited कॉलिंग के साथ Internet का मजा, Airtel दे रहा ऑफर</strong>

इण्डिया मोबाइल कांग्रेस में घोषणा

पिछले दिनों इण्डिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम में सरकार ने घोषणा की थी कि सरकार अपनी कंपनी के अंतर्गत किफायती 5G प्लान लेकर आने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस प्रोग्राम में प्लान की कीमतों पर संकेत देते हुए कहा था कि “पहले 1GB डाटा का मूल्य 300 रुपए के आसपास था लेकिन अब यह 10 रुपए/ GB हो गया है।”

5G के बाद क्या अंतर आएगा

कंपनी के उपभोक्ता को 4G नेटवर्क की तुलना में 5G में अधिक टेक्निकल सहूलियत मिलेगी। इस समय 4G नेटवर्क में इंटरनेट की डाउनलोडिंग स्पीड 150 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड तक है। जबकि 5G नेटवर्क में ये स्पीड 10 GB/सेकंड तक पहुँच जाती है। इस कारण से यूजर्स कम समय में अधिक साइज की फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही 5G नेटवर्क में यूजर्स को 1 GB/ सेकंड की स्पीड से अपलोड सेवा मिलेगी जो कि 4G नेटवर्क में 50 Mbps की ही अपलोडिंग स्पीड मिल पाती है। साथ ही 5G नेटवर्क में अधिक क्षेत्र में दायरे में बेहतर सर्विस के कारण स्पीड कम ना होकर भी अन्य डिवाइस पर कनेक्टिविटी मिलेगी।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!