BPSC Exam 2023: 24 अगस्त से होगी परीक्षा शुरू, जाने

बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट की घोषणा हो चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने आज बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश-पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic पर जारी कर दिया है। जिन भी आवेदकों ने टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) और पीजीटी (पोस्टग्रेजुएट टीचर) की तरह से इस स्कूल भर्ती का रजिस्ट्रेशन किया है, वो आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी परीक्षा का एडमिट डाउनलोड कर सकते है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम को देखे तो BPSC – बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 का लिखित टेस्ट 24 से 27 अगस्त तक 2 शिफ्ट यानी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होना है। 09 अगस्त के दिन आयोग ने एक नोटिस जारी करते हुए एडमिट कार्ड के वेबसाइट पर आने की डेट की भी जानकारी दी थी।
विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड के डाउनलोड करने के लिंक के एक्टिव होने के बाद परीक्षार्थी अपने रोल नम्बर एवं पासवर्ड से लॉगिन होकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस बार की परीक्षा के द्वारा विभाग राज्य में 1,70,461 शिक्षक पोस्टो पर भर्ती करने की तैयारी में है। सभी उम्मीदवारो को वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को अच्छे से जानना चाहिए।
अपना फोटो अपलोड करें – आयोग
आयोग ने जानकारी दी है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारो को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले डैशबोर्ड में लॉगिन करते हुए अपना 25 KB पासपोर्ट आकार का फोटो अपलोड करना है। साथ ही परीक्षार्थी को हर शिफ्ट में एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी को पर्यवेक्षक को जमा करनी होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
- सबसे पहले BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाए।
- होम पेज के Latest Updates या फिर Notice Board सेक्शन में जाकर शिक्षक भर्ती का नोटिसफिकेशन ढूंढें।
- यहाँ पर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का एक लिंक होगा, उसको क्लिक कर दें।
- यहाँ पर रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड की जरूरत है तो इनको दर्ज़ करके लॉगिन हो जाए।
- एडमिट कार्ड के पेज में परीक्षा से जुडी डिटेल्स जैसे – परीक्षा की तारीख, टाइम, सेंटर नेम इत्यादि दिखेंगे।
- यहाँ पर download या Print ऑप्शन चुनकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना है।
- एडमिट कर को लेकर BPSC की वेबसाइट पर दी गई गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें।
एडमिट कार्ड में ये डिटेल्स जाँच लें
सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कद डाउनलोड करने के बाद उसमे कुछ जानकारियाँ अपने प्रमाण-पत्रों से अच्छे से चेक करे ले –
- अपना नाम/ पिता का नाम
- परीक्षा केंद्र एवं तिथि
- शिप्ट का टाइम
- वर्ग
- लिंग
- अपने हस्ताक्षर और फोटो
- परीक्षा का टाइमपीरियड
एग्जाम सेंटर कोड जानना
ध्यान रखें जो भी उम्मीदवार टीचर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लेते है वे अपने एडमिट कार्ड में ही एग्जाम सेंटर कोड को देख सकेंगे। एडमिट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड अनिवार्य है।
परीक्षा की तिथि | पहली पाली | दूसरी पाली |
24 अगस्त | सामान्य अध्ययन (कक्षा 1 से 5 तक की महिला उम्मीदवारो को छोड़कर सभी अभ्यर्थी ) | सामान्य अध्ययन (कक्षा 1 से 5 तक की महिला उम्मीदवार ) |
25 अगस्त | भाषा (महिला उम्मीदवारो को छोड़कर अन्य अभ्यर्थी) | भाषा (महिला उम्मीदवारो के लिए) |
26 अगस्त | सामान्य अध्ययन एवं विषय (कक्षा 9 एवं 10 के सभी अभ्यर्थियों के लिए) | सामान्य अध्ययन एवं विषय (कक्षा 11 एवं 12 के सभी अभ्यर्थी) |
परीक्षा से 4 दिन पहले सेण्टर कोड जाने
परीक्षा के लिए सेण्टर कोड को परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले घोषित किया जायेगा। यह कोड तभी घोषित होता है जब परीक्षा की तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाता है। ऐसी भी उम्मीदे है कि परीक्षा के संघठनकर्ता सभी परीक्षार्थियों को ईमेल अथवा मैसेज से उनके सेंटर कोड एवं परीक्षा सेंटर की डिटेल्स भेजेंगे। इस प्रक्रिया में उनको उम्मीदवारो के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जरूरत हो सकती है।
परीक्षा होने तक BPSC की वेबसाइट देखें
जिन उम्मीदवारो को परीक्षा से 4 दिन पहले तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई होगी वो BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने एडमिट कार्ड एवं सेंटर कोड के डिटेल्स को जरूर खोजे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी उम्मीदवारो को अन्य जानकारियों के लिए भी BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट को जरूर चेक करना चाहिए।
परीक्षा केन्द्रो पर पुख्ता तैयारी
आयोग ने परीक्षा की तारीखों पर डीएम से मिली परीक्षा केन्द्रो की लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारो की संख्या घोषित की है। परीक्षा के सभी केन्द्रो पर विधिवत परीक्षा करवाने के लिए सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल फ़ोन जैमर, बायोमैट्रिक प्रणाली इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। डीएम को परीक्षा के दौरान प्रचुर बिजली सप्लाई और क्लासो में उपर्युक्त रौशनी के इंतजाम के निर्देश मिले है।
अभ्यर्थी इन बातो पर ध्यान दें
स्कूल टीचर परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपने पास एडमिट कार्ड अवश्य रखें। अपने एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट आकार का फोटो भी लगाना है और साथ में एक वैध पहचान पत्र भी रखना है। इनके बिना किसी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी उम्मीदवारो को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में दिए रिपोर्टिंग टाइम पर ही आना है और देर से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।