BPSC 67th Prelims Result 2022: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक
बीपीएससी 67 वीं प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट आयोग जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी करेगा, रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67 वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाने वाला है। बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जो परीक्षा के रिजल्ट के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह जल्द ही रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट 14 नवंबर, 2022 तक जारी किया जा सकता है।
बीपीएससी 67 वीं CCE रिजल्ट कब होगा जारी?
बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 14 नवंबर, 2022 तक जारी कर सकता है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। रिजल्ट पर अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहाँ सूचित किया जाएगा, साथ ही नतीजे देखने के लिए आपको डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभियार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, यह परीक्षा 14 मार्च को आयोजित की किए जाने की संभावना है। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
BPSC 67th सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 2022
बता दें बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा पहले 8 मई को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद दोबारा परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर, 2022 को 1153 केंद्रों पर सुबह 12 बजे से 2 बजे तक एक शिफ्ट में किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 6 लाख से अधिक अभियार्थियों ने आवेदन किया था, हालांकि परीक्षा में करीब 4.75 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
ऐसे चेक करें बीपीएससी 67 वीं CCE रिजल्ट
बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आप बिहार 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परीक्षा के रिजल्ट का पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
- अब उम्मीदवार पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
- यहाँ आप अपना रिजल्ट डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।