मूवीज

Box Office Report: वीकएंड पर ‘दृश्यम 2’ ने की छप्पर फाड़ कमाई, ‘ऊंचाई’ और ‘यशोदा’ के कलेक्शन में भी आया उछाल

इस समय हिंदी फिल्मों में मूवी 'दृश्यम-2' सबसे आगे चल रही है। इस मूवी ने अपनी रिलीज़ के 3 दिनों में भीतर ही 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके दिखा दिया है। फिल्म को आम दर्शको के साथ आलोचकों का सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म से आने वाले हफ़्तों में 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन की उम्मीदें लग रही है।

हिंदी फिल्मों के दर्शकों को काफी दिनो से अजय देवगन अभिनीत मूवी दृश्यम-2 का बड़ी बेताबी से इंतजार था। इसके बाद इस फिल्म को 18 नवंबर में रिलीज़ कर दिया गया और इसे देखने वाले लोगों ने काफी पसंद भी किया है। मिडिया से मिल रही ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन करीबन 27 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके बाद अपनी रिलीज़ का एक हफ्ता पूरा होने पर इस फिल्म का कलेक्शन करीबन 63 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

फिल्म में कलाकारों की शानदार एक्टिंग

यह फिल्म (drishyam 2) थिएटर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू, अक्षय खन्ना के काम को लोगों की सराहना मिल रही है। इस फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही ये दिनोदिन अपनी ही कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ती जा रही है। यदि मूवी के रीव्यू की बात करें तो दृश्यम-2 लोगों को इम्प्रेश करने में काफी सफल हुई है। इसी वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का आंकड़ा समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। अच्छे कलाकारों की स्टार कास्ट के साथ निर्देशक अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के काम को लोगों की प्रशंसा मिल रही है।

फिल्म ने अनुमानों से बढ़कर कमाई की

ख़बरों के मुताबिक अपनी रिलीज़ के दिन दृश्यम-2 ने करीबन 27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया थे। यदि जानकारों के अनुमानों की बात करें तो फिल्म के हफ्तेभर में करीबन 45-50 करोड़ की कमाई के अनुमान थे। किन्तु इससे बढ़कर फिल्म ने सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए करीबन 63 करोड़ की कमाई कर डाली। अब फिल्म को मिल रहे रिस्पांस को देखते हुए आने वाले दिनों में कलेक्शन के मामले में 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन के अनुमान लगाए जा रहे है।

दृश्यम-2 में भरपूर मनोरंजन

दृश्यम-2 में निर्माताओं ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए कोई भी कसर नहीं रहने दी है। इसी कारण से सस्पेंस और थ्रिलर से परिपूर्ण इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के सभी रिकॉर्ड को तोडा है। अपने पहले ही दिन में फिल्म देखने वालों पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रही है। अब सभी लोग इस फिल्म से आने वाले हफ़्तों में भी कलेक्शन के रिकॉर्ड बनाने की उम्मीदे कर रहे है।

पहले पार्ट की तरह सस्पेंस थ्रिलर मूवी

अपने पहले भाग की तरह ही दृश्यम-2 भी एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी पर आधारित मूवी है। इस फिल्म का पहला भाग साल 2015 में आया था जिसको दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। पहले भाग की मूवी को मिले रिस्पांस के कारण ही निर्माता इसका दूसरा भाग भी इसी थीम के ऊपर दर्शकों के बीच लेकर आ रहे है। फिल्म में अक्षय खन्ना को भी एंट्री मिली है। इसके अलावा दृश्यम-2 में तब्बू, श्रिया सरन, इशिया दत्ता जैसे कलाकार भी अच्छा अभिनय प्रस्तुत करते देखें जा रहे है। अभी मूवी को दर्शकों के साथ आलोचको की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएँ मिल रही है।

यह भी पढ़ें :- नहीं थम रही ‘ऊंचाई’ की रफ्तार, दुनियाभर में ‘ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर’ का जलवा बरकरार

फिल्म ऊँचाई और यशोदा पीछे हुई

फिल्म दृश्यम-2 के सामने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म “ऊँचाई” को भी लोग काफी पसंद कर रहे है। इस बात को फिल्म की कमाई से जान सकते है। रविवार के दिन भी फिल्म ऊँचाई ने कमाई में उछाल दर्ज़ किया है। इस फिल्म का अभी तक का कुछ कलेक्शन 23.88 करोड़ रुपए हो गया है। दूसरी ओर सामंथा की मूवी “यशोदा” ने भी अच्छे प्रदर्शन को जारी किया है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन के बाद 10वें दिन में भी 1.15 करोड़ रुपए की कमाई करके कुल कलेक्शन को 16.82 करोड़ रुपयों पर पहुँचा दिया है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते