बॉलीवुड फिल्में नहीं दे पाई KGF 2 को टक्कर, हुई फ्लॉप

साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के लिए वर्त्तमान समय एक सुनहरा मौका रहा है । साउथ की सभी फिल्म भारत के साथ साथ विश्व भर में प्रसिद्ध हो रही हैं । कुछ समय पहले ही रिलीज हुई ‘केजीएफ 2’ ने बॉलीवुड की फिल्मों को फ्लॉप साबित कर दिया. यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और एक महिने बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बढ़ता ही जा रहा है, जबकी ‘केजीएफ 2’ के साथ रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्मो का बॉक्स ऑफिस काफी छोटा रहा।

केजीएफ 2
‘केजीएफ 2’ ने अब तक 12 सौ करोड़ रुपये की कमाई कर ली है । रिलीज के इतने लंबे समय के बाद भी फिल्म करोडो रुपये में कमाई कर रही है । फिल्म के साथ ‘रनवे 34’ और ‘जर्सी’ बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्म रिलीज हुई थी । लेकिन ये फिल्म ‘केजीएफ 2’ का सामना करने में समर्थ नहीं रही और दोनो ही फिल्म बड़ी फ्लॉप सबित हुई ।

बॉलीवुड फिल्मों की हालात
‘केजीएफ 2’ फिल्म ने ऐसा तहलका मचा दिया था की
‘रनवे 34’ और ‘जर्सी’ लम्बे समय तक बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाई । ‘रनवे 34’ का कुल संग्रह 46.77 करोड़ रुपये रहा जहां इसे बनाने के लिए 65 करोड़ रुपए का बजट था और दुसरी तरफ ‘जर्सी’ फिल्म को बनाने के लिए 35 करोड़ रुपये लगे और यह मात्र 27 करोड़ रुपये ही कमा पाई ।
फ्लॉप होने की वजह
फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह में ‘केजीएफ 2’ के साथ रिलीज करने वाली गल्ती है जो इनको बहुत भारी पड़ी । ऐसा लगता है की केजीएफ 2 ने सभी पर अपनी ऐसी छाप छोड़ दी की सभी लोग उसी फिल्म को देखने जा रहे थे और दुसरी तरफ शाहिद कपूर की जर्सी फिल्म के लिए किए गए प्रयास व्यर्थ होते नजर आए और कुछ ऐसा ही हाल अजय देवगन और रकुलप्रीत की फिल्म रनवे 34 का हुआ ।