एंटरटेनमेंटन्यूज़

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लेती है हैंगओवर दूर करने की दवा

दीपिका पादुकोण अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियोंमें बनी रहती है। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में यह बात अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है की वो अपने बैग में क्या-क्या समान रखती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का करियर आज उस मुक़ाम पर है। बहुत अधिक संघर्षों के बाद दीपिका पादुकोण ने अपने जीवन में इन बुलंदियों को छूआ है।

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड क्वीन

दीपिका पादुकोण ने अपने कैरियर की शुरुआत ‘ओम शांति ओम’ फिल्म से की थी और इसके बाद मेंइन्होंने बड़े परदे पर अलग-अलग तरीके के रोल को अदा किया है, यही नहीं Deepika Padukone ने हॉलीवुड में भी अपनी एक अलग जगह बनाई है। दीपिका पादुकोण अपनी निजी जिंदगी को भी अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं।

यही वजह है की दीपिका पादुकोण अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियोंमें बनी रहती है। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में यह बात अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है की वो अपने बैग में क्या-क्या समान रखती हैं।तो आइए नजर डालते हैं दीपिका ने अपने बैग में क्या रखा है।

दीपिका पादुकोण - विकिपीडिया
दीपिका पादुकोण

जानिये दीपिका पादुकोण के बैग में क्या है?

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने vogue इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था
इंटरव्यू बहुत ज्यादा रोचक और मज़ेदार था Vogue India के मेरे बैग में क्या है ‘what’s in my bag’सेशन होता है।
जिसके दौरान दीपिका को दिखाना था की वह अपने बैग में किस तरह का और कैसा सामान रखती है जैसे ही Deepika Padukone ने अपना बैग खोला उसमे एक माउथ फ्रेशनर और पेंसिल डायरी जैसी चीज़ें मिली,इसके साथ-साथ दीपिका अपने बैग में बैंडेज और सेफ्टीपिनज को भी कैरी करती है। दीपिका पादुकोण ने बताया की वो इस समान को अपनी डेली लाइफ में इस्तेमाल करेंकरतीहै।ये सब जानने के बाद दीपिका के फैन्स भी उन्हीं हैबिट्स को फॉलो करना चाहेंगे।

Deepika Padukone Bag Was Snatched by Some People | दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

खुलासा; हैंगओवर को दूर करने वाली दवाई

वही दुसरी तरफ दीपिका पादुकोण के बैग में एक दवा निकली दीपिका ने बताया की इस दवाई का नाम Alka Seltzer है और हैं गओवर को खतम करने वाली यहदवा सर दर्द, थकान, बदन दर्द जैसे लक्षणों को कम करने का कार्य करती है।इस लिए वो इस दवा का प्रयोग करती है ताकी हैंगओवर को कम किया जा सके।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते