जॉब्स

Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट में आई बम्पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

बिहार सिविल कोर्ट में क्लर्क, चपरासी, स्टेनो और कोट रीडर के 7 हजार से अधिक पदों पर रिक्तियो के लिए विज्ञप्ति निकाली है। इन पोस्टो के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है। जिन भी उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करना है, वे अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna को ओपन करना होगा।

bihar civil court recruitment 2022 bumper recruitment in bihar civil court apply soon

ये सभी रिक्तियाँ (Bihar Civil Court Recruitment) केंद्रीय चयन एवं नियुक्ति समिति सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना कार्यालय की तरफ से जारी की गयी है। यदि कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो कर सकता है। लेकिन उनको प्रत्येक पद के लिए अलग आवेदन करना होगा।

लेख का विषयबिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022
सम्बंधित विभागबिहार सिविल कोर्ट
लाभार्थीबिहार राज्य के उम्मीदवार
श्रेणीसरकारी नौकरी के लिए आवेदन
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://districts.ecourts.gov.in/patna

बिहार सिविल कोर्ट – चयन प्रक्रिया

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार

पोस्ट, रिक्ति एवं योग्यता का विवरण

क्लर्क – 3325

योग्यता – किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर की जानकारी।

आयु सीमा – सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदक के लिए – 21 से 37 वर्ष।

वेतन विवरण – लेवल-4, 25,500 से 81100 रुपए तक।

स्टेनोग्राफर – 1562

योग्यता – किसी भी विषय से स्नातक स्टेनोग्राफी एवं कंप्यूटर की जानकारी।

आयु सीमा – सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदक के लिए – 21 से 37 वर्ष।

वेतन विवरण – लेवल-4, 25,500 से 81,100 रुपए तक।

कोर्ट रीडर – 1132

योग्यता – किसी भी विषय स्नातक एवं कंप्यूटर टाइपिंग की जानकारी।

आयु सीमा – सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए – 21 से 37 वर्ष।

वेतन विवरण – लेवल-4, 25,500 से 81,100 रुपए तक।

चपरासी – 1673

योग्यता – किसी भी विषय से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण।

आयु सीमा – सामान्य वर्ग केआवेदक के लिए – 18 से 37 वर्ष।

वेतन विवरण – लेवल-1, 18,000 से 56,900 रुपए तक।

आयु सीमा में छूट का प्रावधान

सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 सालों की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3 साल और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों के लिए 5 सालों की छूट का प्रावधान है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 सितम्बर 2022 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क की जानकारी

क्लर्क, स्टेनो एवं कोर्ट रीडर के लिए

सामान्य वर्ग, बैकवर्ड क्लास, ईसीबी, ईडब्लूइस – 800 रुपए

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांश – 400 रुपए

चपरासी पद के लिए

सामान्य वर्ग, बैकवर्ड क्लास, ईसीबी, ईडब्लूइस – 600 रुपए

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांश – 300 रुपए

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक बिहार सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • होम पेज पर आपको Apply Online (Link Will Active on 20th September 2022) विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपको इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिल जायेगा। इस आवेदन फॉर्म में पूछी जा रही सभी जानकारी को ध्यान से भर लें।
  • फॉर्म में संलग्न करने के लिए मांगे जा रहे आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें।
  • यह सभी कर लेने के बाद आपको ‘सब्मिट’ बटन को दबा देना है। इसके बाद आपको सम्बंधित पोस्ट के अनुसार फीस का भुगतान कर देना है।
  • इसके बाद अपने ऑनलाइन आवेदन की रसीद को प्राप्त कर लेना है।

बिहार सिविल कोर्ट रिक्तियों की परीक्षा का सिलेबस 2022

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती परिक्षा 2022 की लिखित परीक्षा को ऑफलाइन मोड यानी पेन और पेपर के माध्यम से लिया जायेगा। बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न दसवीं कक्षा के विषयों पर आधारित होगा। क्लर्क की लिखित परीक्षा में कुल 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जायेगा। इस परीक्षा में नकारात्मक अंक प्रणाली का प्रावधान नहीं रखा गया है। लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस इस प्रकार से है –

  • अंग्रेजी भाषा और व्याकरण (20 अंक) – पत्र लेखन, निबंध, सारांश, भाषा समझ और शब्दावली।
  • हिंदी भाषा और व्याकरण (20 अंक) – निबंध, संक्षेप, समझ, शब्दावली से युक्त पत्र लेखन।
  • सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स (15 अंक) – इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, सामान्य विज्ञान, संविधान, क़ानूनी शब्दावली।
  • गणित (10 अंक) – बोडमास नियम के सवाल, साधारण गणना, समय एवं दुरी के सवाल, समय और कार्य के सवाल , साधारण/चक्रवृद्धि ब्याज के सवाल, राशन और समानुपात।
  • रीजनिंग परीक्षा (10 अंक) – अंग्रेजी अक्षरों पर आधारित सवाल , बैठने की व्यवस्था के सवाल, रक्त संबंध के सवाल, परिपत्र बैठने की व्यवस्था की समस्या, रैंकिंग परीक्षण के सवाल, न्यायशास्त्र, वेन-आरेख पर आधारित सवाल 
  • बेसिक कंप्यूटर साइंस (10 अंक) – कंप्यूटर के इतिहास के सवाल, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और शब्दावली, कंप्यूटर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आधारित प्रश्न, की-बोर्ड शॉर्टकट, ऑपरेटिंग सिस्टम का बेसिक, एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्सेल और पावर-पॉइंट), इंटरनेट के नियम और सेवा के सवाल, नेटवर्किंग और संचार, सुरक्षा उपकरण और वायरस की जानकारी। 
  • लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!