बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता बने एल्विश यादव बड़ी दिक्कत में आते नजर आ रहे है। इसकी वजह है कि उनके विरुद्ध नोएडा पुलिस में एक FIR हुई है। इस लोकप्रिय सेलिब्रिटी (Elvish Yadav) के ऊपर क्लब एवं पार्टियों में होने वाली पार्टियों में स्नेक बाईट सप्लाई करने जैसे गंभीर आरोप लग रहे है।
खबर है कि नोएडा के सेक्टर-49 में पीएफ टीम ने एक पार्टी में दबिश देकर कोबरा साँप एवं इसका जहर पाया है। पार्टी में मौजूद 5 लोगो की भी गिरफ्तारी हुई है। अब प्रतिष्ठित यूटूबर और बिग बॉस ओटीटी के पहले विजेता एल्विश यादव भी रेव पार्टी में साँप का जहर परोसने के केस में अरेस्ट हो सकते है।
5 लोग और 9 साँप बरामद हुए
नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में साँप का जहर पहुँचाने को लेकर कुछ संदिग्धों को पकड़ा है जोकि एल्विश का नाम ले रहे है। इन पकडे गए 5 लोगो के पास से 5 कोबरा समेत कुल 9 साँप बरामद हुए है। पुलिस को पार्टी की लोकेशन से ही स्नेक वेनम, 5 कोबरा, 1 अजगर, 2 दोमुँह वाले साँप, 1 घोडा पछाड़ साँप मिला है।
जिन लोगो को पुलिस के द्वारा अरेस्ट किया गया है वो सभी पूछताछ में बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव का ही नाम बताने लगे। ये पकडे गए लोग कहते है कि वे एल्विश यादव की पार्टियों में ही ये साँप देने का कार्य कर रहे थे। इसी आधार पर पुलिस ने एल्विश यादव के नाम से FIR दर्ज़ कर ली है। यह केस वन्य जीव संरक्षण का भी है।
एल्विश ने एजेंट का नम्बर दिया
पीएफए (People For Animal) की ओर से कंप्लेंट होने पर ड्रग्स विभाग, वन विभाग एवं नोएडा पुलिस की जॉइंट टीम ने यह रेड की कार्यवाही करी। इसके बाद ही कुछ खास जानकारी मिली है। खबर है कि जो साँप मिले है उनको खरीदने एवं बेचने पर बैन है और इस केस में जो भी धाराएँ लग रही है वो सभी गैर-जमानती है।
अब कहा जा रहा है कि ठोस सबूत मिलने के बाद एल्विश यादव को भी अरेस्ट कर सकते है। अभी तक की तफ्तीश में ये बात सामने आ रही है कि इस मामले की पोल खोलने में एक मुखबीर में भी एल्विश से कांटेक्ट किया था। बातचीत में ही एल्विश के द्वारा एक राहुल नाम के एजेंट का नम्बर देते हुए कहा था कि मेरे नाम से बात कर लो।
मेनका गाँधी ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी
इन प्रकरण में बीजेपी सांसद मेनका गाँधी ने भी अपनी बात कही है। उनका (Maneka Gandhi) कहना है कि हमको इस बारे में इस कारण से जानकारी मिली है चूँकि एल्विश इस काम को प्रोत्साहनदेने में लगे थे। मेनका के अनुसार एल्विश को अरेस्ट करना जरुरी है और वो इस प्रकरण में मुख्य अभियुक्त है।
मेनका का कहना है कि साँपो को जंगलो से पकड़ने के बाद मार डालते है। ये सभी लुप्त होते जीवो की सूची में आ रहे है। इस प्रकार के अपराध में 7 वर्षो की कारावास के प्रावधान है। इन सभी को सजा मिलनी चाहिए। सभी लोग TRP के लिए संघर्ष कर रहे है और अजीबोगरीब कंटेंट वाले वीडियो बना रहे है।
मेनका गाँधी की NGO ने ही सूचना दी
बीजेपी नेता मेनका गाँधी ने जानकारी दी है कि अभी तक जो वीडियोज सामने आ रहे है वह सांपो के प्रयोग की। हमारी आर्गेनाईजेशन की साँपो वाले केस में कामयाबी है। ये लोग व्यू पाने के लिए कुछ भी करने में लगे है। मेनका गाँधी की ही पीएफए (People For Animal) की कंप्लेंट पर यह रेड डालकर पार्टी में से अभियुक्तों एवं सबूतों की बरामदगी हुई है।
यह भी पढ़ें :- केजरीवाल के अरेस्ट होने की स्थिति में ‘आप’ पार्टी के मुख्य चेहरे की खोज शुरू
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
एल्विश ने अपने को निर्दोष बताया
अपने ऊपर लगे रहे इन आरोपों को लेकर एल्विश ने भी एक्स पर पोस्ट के द्वारा निराधार बताया है। वो कहते है कि मेरी सीएम योगी एवं पुलिस से अपील है कि एक फ़ीसदी भीमेरी संलिप्तता होने पर मुझे जिम्मेदार कहा जाए। मेरा इन सभी से कुछ मतलब नहीं है और मिडिया मेरा नाम खराब न करें।