Bigg Boss 16 में टूटेगा TRP का रिकॉर्ड, Salman Khan के शो के इतिहास में पहली बार होंगी ये अतरंगी चीजें!

एक और व्यूअर में बिग बॉस-16 को लेकर जबरदस्त बज बन रखा है। तो दूसरी और इसके शुरू होने का वक्त भी नजदीक आता जा रहा है। मेकर्स ने Bigg Boss 16 को फुल ऑफ इंटरटेनमेंट और मसालेदार रखने की कोशिश की है। अब दर्शको को बिग बॉस के सोलहवे सीजन में मनोरंजन का डबल डोज़ मिलने जा रहा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि दर्शकों को बिग बॉस में बहुत-सी ऐसी चीजे मिलेगी जो शो के इतिहास में पहली बार होने जा रही है। 1 अक्टूबर से बिग बॉस के 16 सीजन को दर्शको के बीच में लाया जा रहा है।

इंटरटेनमेंट से लबरेज रहेगा शो
बिग बॉस-16 पुरे इंटरटेमेंट और सरप्राइजेस से भरपूर रहने वाला है। बिग बॉस के इस सीजन को मसालेदार बनाने के लिए मेकर्स ने बहुत से नियमों में बदलाव कर दिया है। सभी प्रतिभागी इस बार के सीजन में धमाल करने वाले है। इस सीजन के बिग बॉस को लेकर फैन क्लब्स से बहुत से नए अपडेट्स सामने आ रहे है। इनकी जानकारी होने से लोगो में उत्साह बढ़ता जा रहा है। अब आपको जानकारी देते है कि इस सीजन के बिग बॉस में आपको क्या नया मिलने जा रहा है –
शो की खास थीम होगी
बिग बॉस के शो के घर की बात होने पर इसके लिए एक थीम की बात दिमाग में आ जाती है। इसकी खास वजह यह है कि बिग बॉस के घर के लिए हर सीजन में एक अलग थीम रखी जाती है। पिछले सीजन में दर्शको को जंगल थीम देखने को मिली है, वही इस बार के सीजन के लिए बिग बॉस के घर के लिए ‘Ocean and Water’ की थीम रखी गयी है। हालाँकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बार के लिए सर्कस थीम होने की बाते भी हो रही है। लेकिन दर्शकों की माने तो उनके लिए दोनों ही थीम्स मनोरजंक लग रही है।
यह भी पढ़ें :-सामंथा रूथ प्रभु, रश्मिका मंदाना को सलमान खान की नो एंट्री 2 में?
नॉमिनेशन में होगी तबाही
इस बार के बिग बॉस सीजन में कंटेस्टेंट के नॉमिनेशन पर तबाही का माहौल होने जा रहा है। इसका मेन रीज़न यह है कि इस बार के सीजन के लिए कहा जा रहा है कि प्रतिभागी को नॉमिनेशन डिस्कशन का अधिकार रहेगा। शो के दर्शक इस बात से अच्छे से परिचित है कि बिग बॉस प्रतिभागी के नॉमिनेशन डिस्कशन पर बहुत सख्त है। लेकिन इस बार के लिए नियम को बदल दिया गया है।
प्रतिभागी के पहचान का खेल
हर साल कुछ खिलाडियों के नाम रिवील होते है जबकि कुछ के नाम प्रीमियर के दिन ही सामने आते है। लेकिन इस बार सबसे पहले कलर्स के इंस्टाग्राम पर खिलाडी मास्क के साथ इंटरव्यू देंगे। इनको फैन ने पहचानना होगा, यह पहली बार हो रहा है।
कोई नियम नहीं होगा
बिग बॉस के घर के नियमों के कारण वहाँ टिकना काफी मुश्किल होता है। लेकिन इस बार खिलाडियों को कोई नियम नहीं मानना है यानी उनकी एकदम मौज होने वाली है। सलमान खान ने खुद इसके प्रोमो में बताया है कि रूल्स यह है कि कोई रूल्स नहीं है।