एंटरटेनमेंट

काउंटडाउन शुरू, आ गई Bigg Boss 16 की प्रीमियर डेट, जानें कब टेलीकास्ट होगा शो?

Bigg Boss 16: लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। खबरे है कि बिग बॉस सीजन 16 की अनिश्चित रिलीज़ तारीख तय हो चुकी है। वर्तमान समय की ख़बरों की माने तो बिग बॉस शो की रिलीज़ डेट 8 अक्टूबर कही जा रही है। रियलिटी शो (Bigg Boss 16) के चाहने वाले लोगों को बिग बॉस 16 के प्रीमियर तारीखों का बेताबी से इंतज़ार है। लेकिन अब इन लोगों को और इंतज़ार नहीं करना होगा।

चूँकि सलमान खान (Salmaan Khan) के लोकप्रिय रियलिटी शो के 16वें सीजन के ऑनएयर होने की बड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी है।

बिग बॉस 16 का टेलीकास्ट कब होगा?

सभी ओर से आ रही ख़बरों के अनुसार बिग बॉस की अनिश्चित रिलीज़ डेट मिल गई है। खबर है कि शो को 1 अक्टूबर के दिन लॉन्च करना था परन्तु अब शो के लॉन्चिंग के लिए 8 अक्टूबर की तारीख निश्चित की गयी है। भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो को लेकर प्रसारित हो रही रिलीज़ डेट की ख़बरों में कितनी सच्चाई है, ये आने वाले दिनों में साफ़ हो जायेगा।

यह भी पढ़ें :- सलमान खान के भतीजी को रंगे हाथो पकड़ा इस अभिनेता के साथ, जाने पुरी खबर

क्या बीबी ओटीटी नहीं आएगी?

एक ओर कुछ फैंस बिग बॉस की ओटीटी के इंतज़ार में है। उनके लिए अपडेट है कि इस बार बीबी ओटीटी नहीं आ रही है। यदि आती भी है तो इस साल स्ट्रीमिंग नहीं होगी। खबरे है कि बीबी ओटीटी (BB OTT) को अगले साल मार्च या अप्रैल महिले में शुरू किया जायेगा। लेकिन इस बात के लिए कन्फोर्मेशन नहीं है। पिछले साल की ओटीटी को लोगों द्वारा बोरिंग बताया गया था।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते