एजुकेशन

उत्तराखंड UKSSSC में बड़ी हलचल, डेढ़ दर्जन कर्मचारी इधर से उधर, देखिए पूरी लिस्ट

UKSSSC: पिछले दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से प्रश्न पत्र लीक( UKSSSC Paper Leak) मामले में विजिलेंस जाँच टीम के जाँच में आये अनुभाग अधिकारी एवं समीक्षा अधिकारियों को आयोग ने स्थानांतरित कर दिया है। जाँच शुरू होने के बाद से एक-एक करके कड़ियाँ जुड़ती चली जा रही है एयर विभिन्न लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। विभाग में भी अंदुरुनी हलचल मची हुआ है।

आयोग ने पेपर लीक मामले में विजिलेंस टीम की जाँच में आये अनुभाग अधिकारी व समीक्षा अधिकारियों को हटाया है। इसमें से दो को बाध्य प्रतीक्षा में डाला है। एक कर्मचारी को अनुभाग से हटाकर लोक सूचना अधिकारी बना दिया गया है। इसी प्रकार से 16 अन्य कर्मचारियों को भी आयोग सचिव एसएस रावत ने इधर-उधर किया है। आयोग के सचिव एसएस रावत (S.S. Rawat) ने जाँच के आदेश मिलने के बाद ही आयोग के स्तर पर कार्यवाही को अंजाम दिया है।

UKSSSC विभाग के स्थानांतरित कर्मचारियों के नाम एवं पद

क्रमाँककर्मचारी का नामपद का विवरण
1अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार निरालापरीक्षा से गोपन का काम दिया गया
2सहायक लेखाकार भरत सिंह चौहानबजट से लेखा के सभी काम सौंपे गए
3सुभाष घिल्डियालअधियाचन से हटाकर परीक्षा अनुभाग दिया गया
4कैलाश चंद्र जोशीपरीक्षा अनुभाग से लोक सूचना अधिकारी हुए
5प्रमीत अधिकारीअति गोपन से हटाकर गोपन अनुुुभाग दिया गया
6सतीश चंद्र उप्रेतीविधि विभाग दिया गया
7दीपा जोशीपरीक्षा अनुभाग से लोक सूचना अधिकारी
8बबीतापरीक्षा अनुभाग दिया गया
9सपनापरीक्षा अनुभाग दिया गया
10बीएल बहुगुणाअधियाचन अनुभाग से बाध्य प्रतीक्षा में
11अरविंद सिंहगोपन अनुभाग दिया गया
12प्रवीण राणालोक सुचना अधिकारी से अधियाचन अनुभाग
13राजन नैथानीविभागीय नियमावली के काम से जाँच के काम में
14अनिल कुमारविधि अनुभाग दिया गया
15विनीत रावतगोपन दिया गया
16पंकज सुंद्रियाललेखा अनुभाग दिया गया

यह भी पढ़ें :- तो उत्तराखंड में जल्द होगा 5 नए जिलों का गठन , CM धामी ने छेड़ा फिर से पुराना राग

पेपर लीक मामलों पर युवाओं में रोष

पेपर लीक मामला लोगो के संज्ञान में आने के बाद से ही प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं में रोष की भावना बढ़ रही थी। अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए वे जगह-जगह धरना प्रदर्शन करते देखे जा रहे है। करीब डेढ़ महीने पहले ग्रेजुएशन लेवल की भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक का मामला सामने आया था। STF (विशेष जाँच दल) ने इस केस में भर्ती परीक्षा की गड़बड़ी को उजागर किया था। खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए भी यह मामला सिर का दर्द बन गया है। इन मामलों ने प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार की तलाश को और अधिक भ्रमपूर्ण बना दिया है।

भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जाँच हो – उक्रांत

उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांत) ने भी भर्ती घोटालों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे युवाओं का समर्थन किया है। पिछले कुछ दिनो से उक्रांत ने इस मामलों के विरोध में बहुत सी प्रदेश स्तर की रैलियों और विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया है। अब उक्रांत के मिडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने यूकेएसएससी द्वारा ली गयी सभी परीक्षाओं की जाँच CBI (केंद्रीय अन्वेषण बब्यूरो) से करवाने की माँग की है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!