Realme के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, सेल की आखिरी तारीख 28 अगस्त

स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए रियलमी के ओर से एक शानदार ऑफर आ रहा है। रियलमी (Realme) की फैन फेस्टिवल सेल आपके लिए एक मौका है। कंपनी की वेबसाइट पर 28 अगस्त तक चलने वाली सेल में ग्राहकों को रियलमी के स्मार्टफोन पर ऑफर और डिस्काउंट मिलेगा। सेल के अंतर्गत प्रीपेड ऑडर्स पर कंपनी 2500 रुपयों तक की छूट ले सकती है। दूसरी ओर यदि ग्राहक ICICI बैंक के कार्डों से भुगतान करते है तो उन्हें 2 हजार रुपयों तक का डिस्काउंट मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें :- गणपत के मेकर्स किस से डरकर कर रहे हैं रिलीज डेट चेंज?
रियलमी नारजो 50i (Realme Narzo 50i)
कंपनी की वेबसाइट पर 6,899 रुपयों की कीमत के लिस्ट में शामिल है जिसमे 2GB रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6.5 इंच डिस्प्ले जैसी विशेषताएँ है। सेल में प्रीपेड आर्डर करने वाले ग्राहक को 600 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। फ़ोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का AI कमरे की सेटअप मिलेगी। फ़ोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करने के लिए 5000mAh की बैटरी है।
- ई-कॉमर्स साइट अमेजन रियलमी फैन फेस्टिवल 2022 में शानदार ऑफर
- स्मार्टफोन पर सेल के दौरान भारी छूट मिलेगी
रियलमी नार्जो 50
12,999 रुपए की असल कीमत वाले Realme Nazro 50 स्मार्टफोन को मात्र 11,499 रूपए में अपना बना सकते है। यह फ़ोन MediaTek Helio G96 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से संचालित है। जिसको 6 GB रैम और 128GB ROM के साथ जोड़ा है। फ़ोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा सेटअप है।
रियलमी नार्जो 50ए
Realme Nazro 50A की कीमत अमेजन पर रियायत के साथ मात्र 9,499 रुपए रखी गयी है। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका डिस्प्ले 6.5 इंच HD+ है साथ में 6000mAh बैटरी को पैक किया गया है। फ़ोन में सेल्फी के लिए 8MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का फ्रंट कैमरा सेटअप रहेगा।
रियलमी नार्जो 50ए प्राइम
Realme Nazro 50A Prime की असल कीमत 13,499 रूपए है परन्तु सेल के अंतर्गत मात्र 11,499 रूपये में यह फ़ोन ग्राहकों की जेब में होगा। स्मार्टफ़ोन को 50MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी को 18W क्विक चार्ज फीचर के साथ मिलने वाली है। क्वालिटी सेल्फी के लिए फ़ोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा सेटअप होगा।