BHU PG Admission 2022: बीएचयू में पीजी कोर्सेज के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखरी मौका, ऐसे करें अप्लाई
बीएचयू पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखरी मौका है, पीजी कोर्सेज में ऑनलाइन पंजीकरण करने के पहले उम्मीदवारों को अपना CUET PG आवेदन संख्या और सीयूईटी रोल नंबर जमा करना होगा।

BHU PG Admission 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन पाने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के लिए जरुरी खबर है। विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आज यानी 27 अक्टूबर, 2022 को अंतिम तिथि है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह आज जल्द से जल्द बीएचयू की ऑफिसियल वेबसाइट bhuonline.in पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
बीयू पीजी कोर्सेज के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखरी मौका
आपको बता दें बीएचयू पीजी पाठ्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले से शुरू कर दी गई थी, जिसके बाद आज पीजी कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवारों को पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के पहले अपना CUET PG आवेदन संख्या और सीयूईटी रोल नंबर जमा करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएँगे। उम्मीदवार एक और बात का ध्यान रखें की पीजी कोर्सेज के लिए केवल वही अभियार्थी अप्लाई कर पाएँगे, जिन्होंने सीयूईटी पीजी यानी की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा पास की हो, केवल इन्ही उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय मास्टर डिग्री के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी।
BHU PG Admission 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई
बीएचयूपी पीजी प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बीएचयू की ऑफिसियल वेबसाइट bhuonline.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आप पीजी प्रवेश पंजीकरण टैब के तहत, आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें टैब चुने।
- अब सीयूईटी लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
- इसके बाद सीयूईटी आवेदन आईडी और सीयूईटी रोल नंबर भरकर सबमिट टैब पर क्लिक करें।
- अब बीएचयू आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद प्रोग्राम वरीयताएं इच्छा के अनुसार भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
- अब आखिर में फॉर्म का प्रिंटआउट निकलकर उसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख दें।
- इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पंजीकरण के लिए जरुरी निर्देश
उम्मीदवारों को बीएचयू की पीईटी बुलेटिन 2022 में दिए गए विशिष्ट पाठ्यक्रमों की पात्रता के अनुसार सीयूईटी पीजी परीक्षा में भी उपस्थित होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट में स्पष्ट किया है की पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों द्वारा की गई किसी भी तरह की त्रुटि के लिए बीएचयू जिम्मेदार नहीं होगा और इस संबंध में किसी भी संचार पर विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए आवेदन करते समय उम्मीदवार सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।