आजकल अपनी शादी से पहले युवा बहुत से तरीको से इस रिलेशन को मजबूती देने का काम करते है। वैसे तो इसके लिए काफी तरीके है किन्तु साथ में मिलकर ट्रैवलिंग करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इस तरह से कपल आपस में काफी टाइम बिता लेते है। इस समय का इस्तेमाल वे आपसी समझ एवं भविष्य की प्लानिंग में कर पाते है।
शादी के बंधन में बंधने से पहले कपल का एक साथ घूमना (couple traveling) एक सुखद अहसास हो सकता है। इसके दूसरे लाभ ये होते है कि दोनों के रिलेशन में मजबूती आती है। भारत में भी कुछ कपल को साथ में ट्रैवलिंग करते देखा जा रहा है जोकि उनके बीच बॉन्डिंग को बेहतर करने में मददगार सिद्ध हो रहा है।
कपल के ट्रैवलिंग के फायदे
आज की पीढ़ी के लोगो में शादी से पहले साथ में ट्रैवलिंग (couple traveling) का चलन दिख रहा है और इसके कुछ विशेष लाभ भी मिल रहे है। कपल के शादी से पहले ट्रैवलिंग के कुछ लाभ जानने जरुरी है –
बेहतर संवाद हो पाता है – किसी स्थान की ट्रैवलिंग से पूर्व बहुत सी बातो को लेकर योजना बनानी होती है और काफी अहम निर्णय भी लेने होते है। ऐसे में कुछ परेशानी भी आ जाती है जिनको सुलझाना होता है। इस दौरान दोनों लोग आपस के संवाद को बेहतर ढंग से चेक कर सकते है और वे एक होकर काम कर भी सकते है अथवा नहीं।
आपसी अनुकूलता जाँचना – यात्राएँ अक्सर बहुत अधिक तनावपूर्ण सिद्ध होती है और कपल को आपस में बहुत सी परेशानियों को देखना होता है। उन परेशानियों से दूसरे व्यक्ति के जूझने की क्षमता को जाना जा सकता है।
साथी को अच्छे से जानना – ट्रैवलिंग करने पर बहुत से मौको पर विभिन्न परिस्थितियों से दो चार होना पड़ता है। इसके अतिरिक्त अलग प्रकार का भोजन एवं लोगो से भी गुजरना पड़ता है। इन सभी से गुजरने पर दोनों एक दूसरे की अच्छी बुरी आदत, प्रतिक्रिया एवं शौक को अच्छे से देख पाते है।
आपस के टकराव को देखना – साथ में घूमने पर ये तो सामान्यतया होता ही है लोगो के बीच में टकरावट होने लगती है। ऐसा ज्यादा तब होता है जब दूसरे के निर्णय पहले को पसन्द नहीं आ रहे होते है। इस स्थिति में दोनों को आपसी सहमति बनाकर कोई बीच का समाधान निकलने की जरूरत होती है। यहाँ से दोनों आने वाले समय के अनुमान लगा सकते है।
यादगार बनाना – कपल का साथ में ट्रैवलिंग करना दोनों के लिए एक यादगार सफर हो जाता है। बाद में ये यादे उनके रिलेशन के निर्णय एवं आपसी बॉन्डिंग को मजबूती देने का काम करती है। यात्रा के दौरान बिताए गए कुछ खूबसूरत पल उन दोनों को ही आगे भी मिलने को प्रेरित करते रहते है।
भविष्य की योजना तैयार करना – अपने साथी के साथ यात्रा के दौरान ही मन के टारगेट एवं इच्छाओ के विषय में चर्चा कर सकते है। ये दोनों को भविष्य की प्लानिंग करने में काफी मदद पहुँचेगा। साथ ही अपने-अपने सपनो के बारे में कुछ नयी योजना बनाने का भी अवसर मिल जायेगा।
यह भी पढ़ें :- Post Office Saving Schemes: एक बार पैसा लगाने के बाद घर बैठे होगी कमाई, ब्याज इतना कि बैंक भी हो जाते हैं फेल
साथ में कुछ टाइम गुजारना – साथ में यात्रा करने का अर्थ है कि दोनों को अपने रोज़मर्रा के कामकाज में से एक खास टाइम मिल जायेगा। इस टाइम का इस्तेमाल अपने साथी के साथ गुजारने में कर सकेंगे। इस प्रकार से टाइम को अपने साथी के साथ गुजारने पर एक प्रकार का भावात्मक रिश्ता भी बनने लगता है।