Bihar SCB Recruitment 2022: बिहार सहायक, सहायक प्रबंधक के पद के लिए निकली बंपर भर्ती, biharscb.co.in पर करें आवेदन

Bihar SCB Recruitment 2022: बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (बीएससीबी) ने सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सहायक प्रबंधक और सहायक (बहुविक्लपीय) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीएससीबी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो गई है, जिसमे उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट biharscb.co.in पर आवेदन के लिए इसकी योग्यता व अन्य संबंधित सूचना चेक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार सहायक, सहायक प्रबंधक के लिए बंपर भर्ती
बीएससीबी ने सहायक प्रबंधक और सहायक (बहुविक्लपीय) के पदों पर बंपर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 276 रिक्तियां भरी जाएँगी, जिनमे से 245 रिक्तियां सहायक (बहुउद्देशीय) के पद के लिए हैं और 31 पद सहायक प्रबंधक के हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है, भर्ती के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा कर सकते हैं।
बिहार SCB भर्ती 2022 पात्रता
बिहार एससीबी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो ग्रेजुएट हैं और 2 अगस्त 1989 और 1 अगस्त 2004 के बीच पैदा हुए हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन के पात्र होंगे। वहीं सहायक प्रबंधक के पदों के लिए एमबीए वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
FD Rates: इन 4 बैंको ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, चेक करें नए रेट
Bihar SCB Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
एससीबी भर्ती 2022 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन के लिए यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- उम्मीदवार सबसे पहले बीएससीबी की ऑफिसियल वेबसाइट biharscb.co.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Recruitment of Assistants and Assistant Managers का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करा होगा।
- अब नए पेज में आपको Apply Online के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपको पूछी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाकर लॉगिन कर लें।
- अब फॉर्म में जरुरी डिटेल्स भरकर जरुरी डॉक्युमेंट्स को फॉर्म के साथ अपलोड कर दें।
- अब सारी जानकारी भरकर फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
- इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवेदन शुल्क
बीएससीबी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना, जिसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 650 रूपये आवेदन शुल्क और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।