Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक में अप्रेंटिस के 314 पदों पर निकली भर्ती, 23 दिसंबर तक करें आवेदन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) की और से अप्रेंटिस के कुल 314 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2022 तक चलेगी।

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका सामने आया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत बैंक में अप्रेंटिस के कुल 314 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, जिसमे उम्मीदवारों का चयन एक वर्ष के लिए किया जाएगा। बीओएम की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 13 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गई हैं, जिसमे आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2022
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीओएम ने अप्रेंटिस के पदों पर भरने के लिए अधिनियम 1961 के तहत कुल 314 पदों को भरने के लिए यह वैकेंसी निकाली हैं। इनमे आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब सहित देशभर में अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई हैं। बीओएम भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन की अंतिम से पहले-पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें।
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही अप्रेंटिस अभियर्थियों को स्थानीय भाषा में भी दक्षता प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा – आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
स्टाइपेंड – बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9000 रूपये प्रतिमाह की दर से स्टाइपेंड दिया जाएगा, यह स्टाइपेंड एक साल तक मिलेगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Career टैब पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भर दें।
- अब फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा कर दें।
- अब आखिर में फॉर्म को सबमिट कर दें।
- सबमिट करने के बाद आप फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रूपये आवेदन शुल्क वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।