Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक में स्केल I, III, IV और V पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल I, III, IV और V प्रोजेक्ट 2023-24 में कुल 551 अधिकारीयों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की आखरी तारीख 23 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है।

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, बैंक की इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल I, III, IV और V प्रोजेक्ट 2023-24 में कुल 551 अधिकारीयों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसमे आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, भर्ती के लिए आज से शुरू हो गई हैं, जिसमे आवेदन की आखरी तारीख 23 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2022
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की और से स्केल I, III, IV और V प्रोजेक्ट 2023-24 में कुल 551 अधिकारीयों की भर्ती के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इस भर्ती के तहत बैंक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, जिसमे उम्मीदवार को आवेदन की अंतिम तिथि यानी 23 दिसंबर से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
योग्यता शर्तें
आयु सीमा – इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो एजीएम बोर्ड सेक्रेटरी एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस, एजीएम डिजिटल बैंकिंग, एजीएम मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है, वहीं चीफ मैनेजर मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, चीफ मैनेजर मार्किट इकोनोमिक एनालिस्ट, चीफ मैनेजर डिजिटल बैंकिंग, चीफ मैनेजर क्रेडिट, चीफ मैनेजर डिजास्टर मैनेजमेंट और चीफ मैनेजर पीआर एंड कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। जनरलिस्ट ऑफिसर के लिए आयु सीमा 25 से 38 साल है, वहीं फोरेक्स ट्रेजरी ऑफिसर के लिए आयु सीमा 26 से 32 साल है।
Bank of Maharashtra भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन
बैंक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- उम्मीदवार सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Career tab के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर टैप करना है और फिर करंट ओपनिंग पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा यहाँ आपको फॉर्म भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फीस पे करनी होगी।
- आवेदन फीस भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- यहाँ आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 118 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
सैलरी विवरण
भर्ती के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों के सैलरी की बात करें तो एजीएम बोर्ड सेक्रेटरी एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस, एजीएम डिजिटल बैंकिंग, एजीएम मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम को 100350 रूपये महीना तक सैलरी मिलेगी।