Dream Girl 2: एक बार फिर से ड्रीम गर्ल ‘ पूजा’ बनेगे आयुष्मान खुराना, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू
इस हफ्ते 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पाण्डे (Ananya Pandey) की ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब देखना होगा की गदर 2 के सामने आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल (Dream Girl 2) कितना कमाल दिखा पाती है।

अभी तक आयुष्मान खुराना की सबसे कमायब मूवी रही ड्रीम गर्ल (Dream Girl 2) का दूसरा पार्ट थिएटर्स में आने वाला है। पाहि मूवी में वो एक काल्पनिक लड़की ‘पूजा’ बनने के बाद लोगो से फ़ोन पर बात करते दिखें। आयुष्मान इस बार भी दर्शको के बीच अपना एक्टिंग टैलेंट बिग स्क्रीन पर लाने वाले है। 2019 की ड्रीम गर्ल में वो लड़की आवाज में फ़ोन पर बातो से दर्शको को मनोरंजन देने में सफल हुए थे।
इस फ्राइडे 25 अगस्त (Dream Girl 2 Release Date) को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पाण्डे (Ananya Pandey) की ड्रीम गर्ल 2 थिएटर्स पर आ रही है और मूवी की एडवांस बुकिंग भी होने लगी है। अभी तो बुकिंग से मूवी को पॉजिटिव ही रिस्पांस मिलता दिख रहा है। ड्रीम गर्ल के सामने सफल फिल्मे ग़दर 2 और ओएमजी 2 है। खास बात यह है कि पहली ड्रीम गर्ल की एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की मूवी ‘अकेली’ भी रिलीज हो रही है। तो दोनों मूवी का कलेक्शन देखने लायक रहेगा।
कुछ पुराने एक्टर्स के साथ नए एक्टर्स शामिल
इस बार की फिल्म में अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, विजय राज भी रहेंगे जो कि पहली वाली ड्रीम गर्ल में भी थे। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, मौज जोशी, असरानी एवं सीमा पहवा भी दिखेंगे। लेकिन इस बार की मूवी में नुसरत भरुचा को नहीं लिया गया है।
नुसरत को बदलने पर आयुष्मान बोले
इस बार की ड्रीम गर्ल में नुसरत भरूचा नहीं दिखेगी, इस पर आयुष्मान खुराना ने भी रिएक्शन दिया है – ‘ये एक ऑर्गनिक डेवलपमेंट था। मूवी की स्टोरी बिलकुल ताज़ा है और इसी काम के लिए एक नए चेहरे की जरूरत थी।’ हालाँकि नुसरत ने अपने के इंटरव्यू में जरूर कहा है कि उनको फिल्म में रिप्लेस करने का कोई लॉजिक समज नहीं आया।
ड्रीम गर्ल 2 की एडवांस बुकिंग शुरू
खबरों के अनुसार, ड्रीम गर्ल 2 ने 22 अगस्त तक काफी अच्छी एडवांस बुकिंग (Dream Girl 2 Advance Booking) की है। देश के 3 शीर्ष पीवीआर पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में मूवी के 14,000 टिकट बुक हुए है। अभी दावे हो रहे है कि रिलीज़ के दिन मूवी के 60,000 टिकट बिक सकते है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से ये अनुमान लग रहे है कि ड्रीम गर्ल अपने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ का बिज़नेस कर सकती है।

ड्रीम गर्ल 2 की कहानी जाने
फ़िल्म की कहानी मथुरा के एक करम नाम के लड़के की है जो कि अपने पिता का लोन चुकता करने के लिए काफी कोशिशे कर रहा है। उसने बहुत सा कर्ज ले लिया है। साथ ही वो एक परी नाम की लड़की से भी बहुत प्यार करता है किन्तु लड़की के पिता ने इस शादी के लिए कुछ शर्ते रख दी है। अपनी इन्ही पैसो की जरुरत को पूरा करने के लिए करम खुद को पूजा बना लेता है। इसी प्रकार से वो अपना अंदाज़ और कॉमेडी दिखाता है।
आयुष्मान ने अनन्या पाण्डे की तारीफ़ की
इस बार की ड्रीम गर्ल में आयुष्मान के साथ अनन्या पाण्डे दिख रही है। आयुष्मान ने उनके काम की तारीफ़ करते हुए कहा कि अनन्या ने काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने अपने मथुरा स्टाइल के डायलॉग पर काफी काम किया है और इसे कैच भी किया। आयुष्मान के मुताबिक उनको अनन्या के साथ काम करके काफी मजा भी आया।
ड्रीम गर्ल 2 के सामने गदर 2 की पॉपुलरिटी
ड्रीम गर्ल 2 का बजट 35 करोड़ रहा है और इसमें एड एवं प्रमोशन भी जुड़े है। इस प्रकार से इस मूवी को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा। किन्तु सामने ग़दर 2 के होने से ड्रीम गर्ल के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। वैसे ड्रीम ग्रिल 2 का ट्रेलर्स के अभी ऑनलाइन रिलीज़ होने पर लोगो से काफी अच्छे रिएक्शन जरूर मिल रहे है।