मूवीज

Avatar 2 Advance Booking: रात 12 बजे दिखाया जाएगा ‘अवतार 2’ का पहला शो, शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग

साल 2009 में अवतार फिल्म की बेहिसाब लोकप्रियता के बाद जेम्स कैमरून एकबार फिर से इसके दूसरे पार्ट के साथ लोगो के बीच आ रहे है। फिल्म के दूसरे ट्रेलर की लॉन्चिंग के बाद दर्शको के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू की गयी है। इस फिल्म को देश के कुछ खास थिएटर्स में रात के 12 बजे प्रदर्शित किया जायेगा।

बहुत चर्चित हॉलीवुड मूवी अवतार-2 के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है। 20वीं सेंचुरी स्टूडियोज फिल्म देशभर में 16 दिसंबर के दिन रिलीज़ होगी। भारत में Avatar 2 फिल्म को विभिन्न भाषाओ जैसे हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ एवं मलयालम में रिलीज़ किया जायेगा। यह मूवी 13 सालों के बाद रिलीज़ के लिए रेडी है। इस मूवी के पहले शो को चुनिंदा थियेटर्स में रात के 12 बजे से प्रदर्शित करने की तैयारी है।

मंगलवार से टिकट एडवांस बुकिंग शुरू

अवतार : द वे ऑफ वॉटर साल को साल 2009 में आयी फिल्म अवतार के सीक्वल के रूप में लाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को घोषणा हुई कि अब से दर्शक इस फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग कर सकते है। इस मूवी के नए ट्रेलर की लॉन्चिंग के साथ ही टिकटों की एडवांस बुकिंग की घोषणा भी कर दी गयी।

नए ट्रेलर को भी लॉन्च किया गया

बात करें फिल्म के नए ट्रेलर की तो यह जानकारी देगा कि 13 सालों के बाद नवी की जादूभरी दुनिया के रहने वालो के लिए यह कैसा रहने वाला है। इस ट्रेलर के शुरू में जेक सूली और नेतिरी अपने बच्चों को ड्रैगन को काबू में करना और सवारी लेना सिखाते हुए दिखते है। निराले सीमेमेटोग्राफी के साथ नवी पहले से भी अधिक सुन्दर दिख रही है। वे लोग जैसे ही युद्ध के प्रशिक्षण से गुजरते है वैसे ही त्रासदी शुरू होती है और इन्सानो से युद्ध शुरू हो जाता है।

दूसरे पार्ट में भी कमाल की उम्मीदें

पूरी दुनिया में अपने पहले भाग से लोगों को दीवाना बनाने के बाद अवतार के निर्माता अब दूसरी बार फिर से वही जादू करने की तैयारी में है। कैमरून में फिल्म के अंदर एक काल्पनिक ग्रह पैंडोरा की रहस्यमयी एवं सुन्दर दुनिया को दिखने का कार्य बखूबी किया है। अब आगे की कहानी को फिल्म के दूसरे पार्ट में दिखाने की तैयारी है। इस दूसरे पार्ट के माध्यम से जेम्स कैमरून ने पैंडोरा की अनोखी दुनिया में दुनियाभर के सभी दर्शकों को दुबारा ले जाने की तैयारी कर ली है।

‘अवतार-2’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू

फिल्म इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में प्रतिष्ठित ‘अवतार’ को दर्शकों पर अपना जादू किये हुए करीबन एक दशक से भी अधिक का समय बीत चुका है। अब इस लम्बे अंतराल के बाद जेम्स कैमरून (james cameron) एक बार दुबारा इस स्काई-फाई मूवी का दूसरा भाग लोगों के सामने लाने के लिए एकदम तैयार है। अवतार के दूसरे भाग में सूली फैमिली की कहानी देखने को मिलेगी। यहाँ पर वे लोग एक दूसरे को सेफ करने की लड़ाई करने में जुटे होंगे। वे इस काम को किस हद तक कर सकते है यही फिल्म का मेन टॉपिक रहने वाला है। अवतार फिल्म के ट्रेलर को कुछ दिन पहले ही रिलीज़ किया गया था, इसमें पैंडोरा की रहस्यमयी दुनिया को दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें :- Box Office Report: वीकएंड पर ‘दृश्यम 2’ ने की छप्पर फाड़ कमाई, ‘ऊंचाई’ और ‘यशोदा’ के कलेक्शन में भी आया उछाल

मूवी प्रीमियर फॉर्मेट में प्रदर्शित होने को तैयार

अवतार-2 को 1909 करोड़ के मेगा बजट के साथ तैयार किया गया है। इस फिल्म को प्रीमियर फॉर्मेट में एडवांस बुकिंग के दौरान प्रदर्शित किया जायेगा। इसका पहला शो रात्रि के 12 बजे से कुछ सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगा। फिल्म की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए #Avatar2 और #Avatar: The Way of Water सोशल मिडिया साइट ट्वीटर पर ट्रेड कर रहा है।

2009 में हिस्ट्री क्रिएटर रही थी फिल्म

अवतार फिल्म का पहला भाग साल 2009 में दर्शकों के बीच आया था, तब भी इसने लोगों पर अपना अच्छाखासा जादू बिखेरा था। इस फिल्म को भी जेम्स कैमरून के निर्देशित किया था। भारत में इस साल इस फिल्म का नेट कलेक्शन 105 करोड़ के इर्दगिर्द रहा था। हॉलीवुड की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
Sports News: नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की क़िस्त Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल! सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप