AU Admission 2022: इलाहाबाद युनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई
इलाहाबाद युनिवर्सिटी और कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, युनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

AU Admission 2022: इलाहाबाद युनिवर्सिटी और कॉलेजों में यूजी कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स जिन्होंने टॉप युनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी 2022 की परीक्षा दी थी और वह इलाहाबाद युनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं वह एयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं। इलाहाबाद युनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हैं, जिसमे आवेदन के लिए उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
इलाहाबाद युनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की और से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है , जिसके जरिए यूजी कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो एडमिशन के लिए युनिवर्सिटी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह 15 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन नंबर, सीयूईटी में चुनी गई भाषा, एनटीए सामान्यीकृत स्कोर की जरुरत पड़ेगी।
इस साल इलाहाबाद विश्वविद्यालय या कॉलेजों में तकरीबन 17 हजार सीटों में एडमिशन लिया जाएगा, इलाहाबाद युनिवर्सिटी में पहली बार बीएलएलबी, बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएफएफ, बीपीएफ में प्रवेश, सीयूईटी के तहत लिया जा रहा है, इविवि में इस बार यूजी में एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू होगी। जिसमे एडमिशन के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन फीस देने होंगे, वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रूपये आवेदन फीस रखी गई है।
पोस्ट के जरिए दी गई थी जानकारी
इलाहाबाद युनिवर्सिटी में सीयूईटी 2022 के एडमिशन की तारीखों का ऐलान करते हुए विश्वविद्यालय ने बताया की इविवि में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 05 अक्टूबर 2022 से शुरू करने जा रहा है, जिसमे उम्मीदवार पंजीकरण के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे, सीयूईटी आवेदन के समय इलाहाबाद युनिवर्सिटी का विकल्प भरने वाले उम्मीदवार ही दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इविवि प्रशासन ने यूजी के सभी कोर्सेस में एनटीए स्कोर के आधार पर प्रवेश लेने का फैसला किया है, सीयूईटी यूजी की परीक्षाएँ देश भर में 15 जुलाई से 30 अगस्त तक आयोजित की गई थी। इलाहबाद युनिवर्सिटी के साथ-साथ कई अन्य कॉलेजों में भी एडमिशन शुरू हो चुका है।
AU में एडमिशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए उम्मीदवार सबसे पहले एयू की ऑफिसियल वेबसाइट aucuetug2022.cbtexam.in पर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल डिटेल के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें।
- इसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करनी होगी।
- अब अपने फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें।
- अब आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करके उसे जमा कर दें।
- इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रख दें।
- इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इलहाबाद युनिवर्सिटी के हेल्प डेस्क [email protected] पर अपनी समस्या शेयर कर सकते हैं।