
इस महीने के आखिर से ही एशिया कप की शुरुआत होने वाली है जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा आज यानी 21 अगस्त को हो रही है। Asia Cup 2023 के लिए 17 खिलाडियों के दल का नाम आज फाइनल कर दिया जायेगा। टीम के मेन सेलेक्टर्स अजित अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से इंडियन टीम की घोषणा कर देंगे। खबर है कि इस कॉन्फ्रेंस में कैप्टेन रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल होंगे।
बहुत समय बाद इंडियन टीम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होने वाली है। एशिया कप के लिए निर्धारित 17 खिलाडियों के दल में से ही 15 खिलाड़ियो को ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी चुना जायेगा।
आगामी एशिया कप के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल एवं बांग्लादेश ने अपनी टीम्स की घोषणा कर दी है। अब आखिर में बीसीसीआई की ओर से इंडियन टीम की घोषणा आज हो जाएगी। भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा के रहने की पूरी सम्भावना है।
क्या राहुल-अय्यर कमबैक करेंगे
एशिया कप में चोटिल होने के बाद से वापसी करने वाले केएल राहुल एवं श्रेयस अय्यर को कमबैक करने का मौका मिल सकता है। ऐसा होने पर ये दोनों खिलाडी चोट के बाद सीधे ही खुद को एशिया कप में मैचों में साबित करेंगे। अगर एशिया कप की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा होगी तो इस टीम में संजू सैमसंग और चहल को जगह नहीं मिल पायेगी। और चहल को चांस मिलने पर अक्षर पटेल टीम से बाहर होंगे। अनुमान है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप केलिय ही इस 17 सदस्यीय टीम का चुनाव हो रहा है।

बुमराह को उप-कप्तानी का मौका!
11 महीने तक टीम से चोट के कारण दूर रहते के बाद जसप्रीत बुमराह ने अच्छा कमबैक करके दिखाया है। अब टीम में उनको फिर से उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। बुमराह आयरलैंड वाली सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में एकदम सफल हुए है। बीते साल रोहित शर्मा को कप्तान चुनते समय चुनावकर्ताओं ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल एवं ऋषभ पंत लीडरशिप ग्रुप में विशेष भाग है।
अभी आयरलैंड की सीरीज में जसप्रीत ने कुछ अच्छे फैसले लेकर मैच को टीम से दूर नहीं जाने दिया। उन्होंने बॉलर्स का अच्छा इस्तेमाल किया और खिलाडियों से अच्छा तालमेल बनाने में सफल दिखें। अपने पहले ओवर में 2 विकेट और आखिरी ओवर को मेडल रखकर बुमराह ने बेजोड़ फॉर्म का प्रदर्शन किया।
संभावित 17 खिलाडी यह हो सकते है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर, फिटनेस के अधीन), श्रेयस अय्यर (फिटनेस के अधीन), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (ऑप्शनल विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल या रविचंद्रन अश्विन।
तेज़ गेंदबाज़ी के विकल्प जाने
Asia Cup में फ़ास्ट बॉलर्स काफी अहम होंगे जिनमे सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का आता है। इन दोनों का नाम टीम में शामिल होना लगभग तय है। इसके अलावा लम्बे समय के बाद टीम में कमबैक करने वाले फास बॉलर्स जसप्रीत बुमराह भी सौ फीसदी टीम का हिस्सा होंगे। बुमराह आयरलैंड वाली ती20 सीरीज में अपनी फिटनेस और फॉर्म सिद्ध कर चुके है। इनके अतिरिक्त ऊँचे कद के बॉलर कृष्णा को भी जगह मिल सकती है। ऐसा होने पर वो 1 साल पर चोट से वापसी करेंगे।
स्पिन बॉलिंग में 5 खिलाडियों के विकल्प
इस टूर्नामेंट में टीम इण्डिया के लिए 5 स्पिन बॉलर्स रेस में शामिल है। इनमे शामिल है कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, अक्षय पटेल और रविचंद्रन अश्विन। अश्विन एक अनुभवी स्पिनर है किन्तु वेस्ट इंडीज टूर पर न चुनने के कारण सवालों के घेरे में है। कुलदीप ने वर्तमान समय में खुद को नम्बर 1 पोजीशन पर बना रखा है।