एशिया कप में भारतीय टीम को नेपाल से जीतना जरुरी हुआ, इस मैच के भी बारिश से रद्द होने आसार
India vs Nepal Match : पिछले मैच के बारिश से पूरा ह न होने के बाद अब भारतीय टीम को एशिया कप में अपनी संभावनाओं को जिन्दा रखने के लिए नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज़ करना जरुरी है।

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के रोमांच पर बारिश ने पानी फेर दिया और भारत के लिए प्रतियोगिता में परेशानी भी पैदा कर दी है। दरअसल इस अधूरे मैच ने इंडिया की मुसीबत को बढ़ा दिया है। एशिया कप में अपने पहले ही मैच में भारत की टीम का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुआ था।
अगले मैच में भारत को अपने ग्रुप की दूसरी टीम नेपाल से भिड़ना होगा। पिछले मैच के बारिश से ख़राब होने के कारण इंडियन टीम को नेपाल वाले मुकाबले में करो या मरो की दशा का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान ने अपने पहले ही मैच में नेपाल को मात देकर अगले चरण में अपना स्थान सुनिश्चित कर दिया है।
अभी इंडिया के पास 1 पॉइंट है
एशिया कप में कुल छः टीम खेल रही है और इनके 2 ग्रुप बनाए गए है। इन दोनों ग्रुपो से सिर्फ 2-2 टीमें ही अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर पायेगी। इस समय इंडियन टीम के पास सिर्फ 1 ही पॉइंट है और पाकिस्तान 3 पॉइंट के साथ अगले चरण में जा चुका है।
यदि भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ मैच को अपने नाम करने में सफल होती है तो वो ही अगले चरण में चली जाएगी। लेकिन मैच में नेपाल की जीत होने पर उसके 2 पॉइंट हो जायेंगे और वो अगले चरण में चली जाएगी। ऐसा होने पर इंडियन टीम का एशिया कप का सफर समाप्त हो जायेगा।
भारत-नेपाल मैच में बारिश होने पर क्या होगा?
ग्रुप-A में पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में जगह बना चुकी है। अब भारत को नेपाल से नॉकऑउट मैच खेलना है। इस मैच को जीतने वाली टीम ही अगले चरण में जा पायेगी। लेकिन बारिश से मैच न होने पर भी इंडियन टीम को फ़ायद हो सकता है। चूँकि पाकिस्तान वाले मैच के रद्द होने से इंडिया के पास 1 अंक आ गया है। नेपाल वाला मैच रद्द होने से इंडिया को 1 अंक और मिलेगा जिससे टीम इंडिया अगले राउंड में चली जाएगी।
बारिश होने के अनुमान – मौसम रिपोर्ट
यदि मौषम रिपोर्ट की बात करें तो पल्लेकेले में से ख़राब न्यूज आ रही है चूँकि मैच के दौरान वर्षा होने ही सम्भावना 89 फीसदी है। इस तरह से इस मुकाबले के भी रद्द होने के पूरे-पूरे चांस दिख रहे है। वैसे शाम के 7 बजे के बाद बारिश के कम होने के अनुमान है तो इस दशा में दोनों टीमो के बीच टी20 मैच भी हो सकता है।
फिर से भारत-पाकिस्तान मैच होगा
यदि भारतीय टीम नेपाल से जीत जायेगी तो उसके 3 अंक हो जायेंगे और वो अगले चरण में पहुँचेगी। इंडिया की पोजीशन अपने ग्रुप में पहले स्थान पर होगी या फिर दूसरे स्थान पर, इस बात की स्थिति नेपाल वाले मैच में जीत के अंतर पर निर्भर है। पाकिस्तान वाले मैच के रद्द हो जाने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले थे।
इन दोनों टीमों के रनरेट से ये निश्चित होगा कि इनके ग्रुप में कौन सी टीम पहले नम्बर पर होगी। नेपाल से मैच जीतने की स्थिति में भारत के फैन्स को एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान मैच को देखने का चांस मिल सकता है।
Recap all the action from our opening game of #AsiaCup23 👌👌
— BCCI (@BCCI) September 3, 2023
Match Highlights 🎥👇https://t.co/1cOHWi0bxI #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/dovt6INHKg
भारत-नेपाल मैच के लिए टीमें
- भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा।
- नेपाल की टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।